हमीरपुर में घर में घुसकर मारपीट,पीडित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार


शब्दवाणी समाचार, सोमवार 08 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के गांव मुटनी निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र गुलाम अहमद ने बिंवार थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनके द्वारी दी गई घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट न दर्ज कर मामूली एनसीआर दर्ज कर दी है।बिंवार थाना क्षेत्र के मुटनी निवासी कैफ मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुरर को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि दिनांक एक जून को सुबह करीब दस.बजे प्रार्थी के गांव मुटनी निवासी आफाक अहमद उर्फ पल्लहड,समीर पुत्र आफाक अहमद,हूरबानो पुत्री आफाक अहमद,सहित एक महिला अपने हाथों मे लाठी डंडे और नाजायज असलहा लेकर मेरे घर में घुस आए।और मां बहिन की गालियां देने लगे।जब मेरे.भाई ने उन लोगों का विरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरे भाई और बहिन शाजिया बानो को लाठी डंडे और असलहा की बट से मारना शुरू कर दिया।और उन्हे जान से मारने की नियत से पल्हड ने फायर कर दिया।जब शोर.शराबा सुनकर लोग बचाने दौडे तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।उक्त मामले में बिंवार थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करा एनसीआर दर्ज कर ली है।जबकि पीडितों का कहना है कि आरोपी अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और बिंवार थाना पुलिस ने अपनी मनमाफिक तहरीर पर मामला दर्ज किया है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर