हमीरपुर में जानलेवा हमले को लेकर आज पीड़ित परिवार ने सौंपा ज्ञापन
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली राठ के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला कांशीराम कॉलोनी का है,जहां पर 8 तारीख को समय करीब 7:30 बजे 5 लोगों ने पीड़ित के घर पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया था, जो फायर जाकर दीवाल में लगा था, और पत्रकार बाल -बाल बचगया था, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिरासत में ले लिया था, जिसने तुरंत ही पुलिस के पूछने पर आरोपी ने बताया था कि वह मुख्तार को जान से मारने के लिए आया था. और उसे उमेश यादव व अखिलेश यादव ने भेजा है, जिसको लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई थी, लेकिन अभी तक मामला पंजीकृत ना होने पर आज भारतीय जनता पार्टी के अ.स. जिला महामंत्री मुहम्मद मुख्तार ने राठ विधायका मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई ह।
Comments