हमीरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चली गोली
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 01 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोली चल गई।हालांकि इस बीच कोई घायल नही हुआ।जानकारी होते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पिपरौंदा गांव में आज सुबह दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चल गई जिससे गांव में हडकंप मच गया।जानकारी होते ही डायल112 सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिपरौंदा गांव निवासी बउवा तिवारी और रामायण तिवारी के बीच पुरानी रंजिश है आज सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ गई की दोनों तरफ से कई रांउड फायरिंग भी हो गई हालांकि इस बीच कोई जनहानि नही हुई।
बउवा तिवारी की मां और बहन का कहना है कि रामायण तिवारी उनके घर पर आया और गालीगलौज करते हुए फायरिंग करने लगा जबकि रामायण तिवारी का कहना है कि वह अपने घर पर था बउवा तिवारी उसे गालीगलौज कर रहा था उसके मना करने पर बउवा तिवारी ने कई राउंड फायरिंग कर दी।हालांकि इस विषय में गांव के लोग कुछ बोलने को तैयार नही हैं गांव में दहशत का माहौल है मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बउवा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पडताल में जुट गई है। इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी राजेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि रामायण तिवारी की तहरीर पर बउवा तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और बउवा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments