हमीरपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, ड्राईवर रात भर तड़पता रहा


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 02 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी परिवहन करते समय गांव के बाहर ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई जिसकी चपेट में आकर ड्राईवर रात भर तड़पता रहा जबकि सुबह जानकारी होने पर उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा था तभी पढ़ोरी के निकट युवक की सांसे थमने की बात बताई गई। घटना सिसोलर थाना क्षेत्र की है।
बताया गया कि ग्राम सिसोलर निवासी सुनील यादव (30) पुत्र भगवानदीन बीती रात 2 बजे के आसपास गांव से अपने ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर गांव की ओर आ रहा था । जैसे ही वह गांव से बाहर गांव की बाहरी मोड़ के पास पहुचा वह ट्रैक्टर से नियन्त्रण खो बैठा और उसका ट्रैक्टर ट्राली सहित असंतुलित होकर पलट गया। जिसके चलते ड्राईवर सुनील यादव ट्रैक्टर के नीचे दब सुबह तक तडपता रहा । तड़के सुबह राहगीरों को जानकारी होने पर उन्होंने घटना की पुलिस को सूचना देने के साथ घायल के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया। जिसके बाद आनन-फानन युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा था जहां रास्ते में ही युवक की सांस थम गई।  मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक अपने पीछे पत्नी व दी मासूम बच्चों सहित भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गया है ।



सूत्र बताते है कि सिसोलर क्षेत्र मे जेसीबी से खुदाई कर मिटटी का अवैध खनन कर रात्रि के समय होता है। जिसके चलते गांव के सुनील यादव सहित  लगभग डेढ दर्जन ट्रैक्टर रात्रि के समय मिटटी परिवहन का काम करते है। बीती रात भी घटना के समय कई ट्रैक्टर खनन के काम मे लगे थे किन्तु घटना के बाद मय जेसीबी के लापता हो गये। वहीं मृतक के भाई ने सिसोलर थाने मे तहरीर सौपते हुये बताया कि उसका भाई सिसोलर बुढई मार्ग मे खुद रही नहर मे मिटटी डालने का काम कर रहा था तभी रास्ते मे ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी चपेट मे उसका भाई आकर घायल हो गया व मौदहा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। वही मामले मे थाना प्रभारी उमापति मिश्रा द्वारा बताया गया कि मृतक के भाई अटल यादव द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया