हमीरपुर में उनलॉकडाउन 1 पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक 


शब्दवाणी समाचार, सोमवार 08 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। हमीरपुर, वैश्विक महामारी कोरोना / कोविड-19 के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन में 8 जून 2020 से जनपद में मिलने वाली छूट के दृष्टिगत जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों ,धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बिना मास्क / फेस कवर  के किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। बिना फेस कवर / मास्क के घर से बाहर निकलने पर पहली व दूसरी बार सौ रुपए तथा उसके बाद 500 का जुर्माना/ चालान लगाया जाएगा। चालान /जुर्माने के समय ही उस व्यक्ति को 10 प्रति 02 मास्क (05/ प्रति मास्क)  उपलब्ध कराए जाएंगे ।  दोपहिया वाहनों में बिना मास्क व बिना हेलमेट के प्रतिबंध रहेगा।  



दो गज की दूरी का पालन सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी। धार्मिक स्थलों पर कोई भी पुजारी/श्रद्धालु बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेगा। सभी भवन/धर्म स्थल में प्रवेश से पूर्व श्रद्धालु/व्यक्ति अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करेगा तथा सम्पूर्ण परिसर को नियमित रूप से डिस्इन्फेक्ट किया जायेगा। सभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जायेगा तथा यथासंभव इन्फ्रारेड थर्मामीटर की भी व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कल से मिलने वाली सभी प्रकार की छूट कंटेनमेंट जोन के बाहर ही मिलेंगी। कंटेंटमेंट जोन में पूर्व की भांति सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चालू हालत में रखे जाएं। ऐसे कार्यक्रम / इवेंट जिनमें भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है निषिद्ध रहेंगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के संबंध में शासन द्वारा दी गई गाइडलाइंस का जनपद में लोगो द्वारा  पालन किया गया है, इसी का परिणाम है कि अपने जनपद की स्थिति अन्य जनपदो से अच्छी है। आगामी 14 दिन जनपद में संक्रमण रोकने हेतु बहुत महत्वपूर्ण हैं अतः लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन किया जाए तथा अनावश्यक घर से बाहर ना निकला जाए घर से बाहर निकलने पर मास्क/ फेस कवर का अनिवार्य रुप से प्रयोग किया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ,समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ,व्यापार मंडल के पदाधिकारी ,धर्मगुरु तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर