मई में 60,000 ट्रांजेक्शन के साथ एक्सपे.लाइफ की कमाई में 142% का इजाफा


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 09 जून 2020, बेंगलुरु। एक्सपे.लाइफ, एक एनपीसीआई स्वीकृत मल्टी बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराता है। मई के महीने में एक्सपे.लाइफ ने 60 हजार ट्रांजेक्शन के साथ 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। ब्लॉकचेन आधारित ट्रांजेक्शन फ्रेमवर्क पर काम करने वाली इस कंपनी ने गौर किया है कि इसमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट से संबंधित थे। अन्य कैटेगरी में 23 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन मोबाइल वैन के माध्यम से किए गए। 
एक्सपे.लाइफ द्वारा शुरू की गई वैन झारखंड के कई रिमोट एरिया जैसे रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में आरबीआई की गाइडलांइस के तहत कैश मुहैया कराती हैं। इन वैन के माध्यम से औसतन प्रत्येक दिन 50-60 ट्रांजेक्शन किए जाते हैं। टियर-1 और टियर-2 शहरों में 253 एक्सपे बिलर्स के साथ-साथ टियर-3 व टियर-4 के शहरों में 50 हजार से ज्यादा पिनकोड तक इसकी पहुंच है। 



प्लेटफॉर्म में 55,790 रुपए के अधिकतम ट्रांजेक्शन के साथ पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन सबसे बड़ा बिलर रहा है। डेटा के मुताबिक राज्यों में भी खपत बढ़ी है। पंजाब 28 फीसदी खपत के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कर्नाटक शामिल हैं। मई में गैर-कंटेनमेंट क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं के लिए लॉकडाउन में रियायत मिलने के साथ ही इस एनपीसीआई स्वीकृत प्लेटफॉर्म में 73 हजार यूजर और 54 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की बढ़ोतरी देखने को मिली। 
एक्सपे.लाइफ के फाउंडर और सीईओ रोहित कुमार ने इस बारे में अपना आकलन बताते हुए कहा कि “इस प्रकार की अभूतपूर्व परिस्थिति में तेजी से बढ़ते बिल प्लेटफॉर्म के तौर पर हमारा उद्देश्य ग्राहकों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराकर जीवन को सरल बनाना है। हमने एनपीसीआई के साथ साझेदारी की है ताकि हर तबके को डिजिटल पेमेंट और अन्य आर्थिक सुविधा मुहैया करा सकें।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया