ऊबर ने कई घंटों एवं कई गंतव्यों के सफर के लिए दिल्ली एनसीआर में आवरली रेंटल्स प्रस्तुत किया


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 09 जून 2020, नई दिल्ली। ऊबर ने आवरली रेंटल्स की सुविधा प्रस्तुत की। यह 24/7 ऑन-डिमांड, इंट्रा-सिटी सेवा राईडर्स को कई घंटों तक कार व ड्राईवर की सुविधा देगी तथा वो अपने सफर में कई बार रुक सकेंगे। इस सेवा से राईडर्स को लंबे लॉकडाऊन के बाद अपना जीवन सामान्य रूप से पुनः शुरू करने के लिए ज्यादा लचीलापन मिलेगा। इस नई सेवा द्वारा ऊबर का उद्देश्य राईडर्स को वही सुविधा प्रदान करना है, जो उन्हें अपनी खुद की कार में मिलती है। इस सेवा की शुरुआत 189 रु. प्रति घंटे/दस किलोमीटर के पैकेज के साथ होगी। यह सेवा अनेक स्थितियों में ज्यादा लाभदायक होगी, जैसे यदि राईडर्स को थोड़ी दूर के लिए कहीं जाना हो या फिर अनेक ट्रिप्स बुक किए बिना बिज़नेस मुलाकात करके वापस आना हो, तो यह सुविधा बहुत उपयोगी साबित होगी। राईडर्स के पास आवरली पैकेज चुनने के विभिन्न विकल्प होंगे और वो अधिकतम 12 घंटे के लिए यह सेवा बुक कर सकेंगे।
इस नई सेवा के बारे में प्रभजीत सिंह, हेड ऑफ सिटीज़, इंडिया एसए ने कहा, ‘‘शहरों में जनजीवन पुनः शुरू हो गया है। हमारे अनेक राईडर्स अब ऊबर से बिल्कुल नई सेवाएं एवं नए तरह का उपयोग चाहते है। इनमें से एक है कि वो बाहर जाने पर ऊबर को लंबे समय तक अपने साथ रख सकते है। इसके लिए हमने आवरली रेंटल्स का समाधान प्रस्तुत किया है। इसके द्वारा यूज़र्स लचीले व किफायती पैकेज के साथ कई घंटों के लिए ऊबर बुक कर सकेंगे। वो अपने सफर में अनेक जगहों पर रुक सकेंगे और इन राईड्स में उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्तर की सुरक्षा मिलेगी। हमारे ड्राईवर्स को इससे हमारे प्लेटफॉर्म पर आय का एक और अवसर मिलेगा।



यह सेवा देश के 17 शहरों - दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, कोयम्बटूर, लुधियाना, चंडीगढ़, कोच्चि, लखनऊ, गुवाहाटी, कानपुर और भोपाल में उपलब्ध है। पिछले कुछ हफ्तों में ऊबर ने अनेक सुरक्षा उपाय प्रस्तुत किए हैं, जिनमें गो ऑनलाईन चेकलिस्ट, राईडर्स एवं ड्राईवर्स के लिए अनिवार्य मास्क पॉलिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फीज़, अनिवार्य ड्राईवर शिक्षा एवं अपडेटेड कैंसेलेशन पॉलिसी शामिल है, जो ड्राईवर्स एवं राईडर्स को सुरक्षित महसूस न होने पर ट्रिप को कैंसल करने की सुविधा देती है। आवरली रेंटल्स का उपयोग किसी भी ऊबर ट्रिप की भांति आसान है। राईडर्स को अपना ऊबर ऐप लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करना होगा, जिसके बाद उन्हें ‘आवरली रेंटल्स’ का विकल्प दिखने लगेगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर