टीएमएक्स महामारी से लड़ने वाले असली नायकों का जोश बढ़ाएगा


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 05 जून 2020, नई दिल्ली। टाईमेक्स ग्रुप ने कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहे लोगों को सैल्यूट करते हुए अपने ब्रांड टीएमएक्स के फेसबुक पेज पर आज #देशकेगौरव अभियान की घोषणा की। इस 10 दिवसीय अभियान के तहत टाईमेक्स ग्रुप मुश्किल चुनौती के वक्त दूसरे लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे, देश के असली नायकों को धन्यवाद देने एवं उन्हें सैल्यूट करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट्स की सीरीज़ प्रारंभ कर रहा है। इस अभियान के माध्यम से कंपनी लोगों से टीएमएक्स के फेसबुक पेज पर इन नायकों को नॉमिनेट करने एवं टैग करने का निवेदन कर रही है तथा इस चुनौतीपूर्ण समय समाज के कल्याण के लिए उनके योगदान का संक्षिप्त विवरण मांग रही है। कंपनी हीरोज़ को नॉमिनेट करने के लिए इस अभियान के तहत 1000 टीएमएक्स वॉच वितरित करने की योजना बना रही है। जो लोग सोशल हीरो को नॉमिनेट करेंगे, उन्हें टीएमएक्स वॉच जीतने का मौका भी मिलेगा।



इस अभियान के बारे में श्री अजय ध्यानी, मार्केटिंग हेड, टाईमेक्स इंडिया ने कहा, ‘‘हमें टीएमएक्स के फेसबुक पेज पर #देशकेगौरव अभियान की घोषणा करने की खुशी है। संकट के इस समय हमें उन लोगों का सहयोग व सराहना करना चाहिए, जो अग्रिम कतार में खड़े होकर देश का सहयोग कर रहे हैं। वो जोखिम उठाकर हम सभी को सेवाएं दे रहे हैं। हम उनके योगदान को सम्मानित कर उनकी सराहना करना चाहते हैं। यह समाज को अपना योगदान देने का हमारा तरीका होगा। इस महामारी ने हमें सबसे बड़ी सीख यह दी है कि हम सब संगठित हैं और संगठित रहकर हम और ज्यादा मजबूत बनेंगे।
यह अभियान 12 जून, 2020 तक टीएमएक्स के फेसबुक पेज पर चलेगा। लोग https://www.facebook.com/TMXWatches/  पर #देशकेगौरव को नॉमिनेट कर सकते हैं। टाईमेक्स ग्रुप ने इस अभियान के लिए दो टेलीविज़न सेलिब्रिटीज़ करन पटेल एवं संजीदा शेख के साथ साझेदारी की है। ये दो सेलिब्रिटीज़ लोगों को अपने सोशल हीरो को नॉमिनेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी और अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर हमारे #देशकेगौरव को धन्यवाद देंगी। टाईमेक्स ग्रुप अग्रिम कतार में रहकर काम कर रहे वर्किंग प्रोफेशनल्स को सैल्यूट करता है, जो कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया