Wildcraft इंडिया का पर्सनल प्रोटेक्टिव गियर के निर्माण में कदम रखा


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 06 जून 2020, नई दिल्ली।भारत द्वारा भारत और दुनिया भर के लिए भारत में निर्माण से एक आत्मनिर्भर भारत बनाने के जज़्बे का समर्थन करते हैं।  अनिश्चितता और अभूतपूर्व संकट के इस दौर में , जबकि देश व दुनिया भर में भय का वातावरण है, ऐसी स्थिति से निपटने व इसके अनुसार ढलने के लिये किये जाने वाले प्रयासों में हम आउटडोर व टैक्टिकल गियर निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और पी पी जी  श्रेणी निर्माण में प्रवेश करके अपने मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
आज इन नई और असामान्य परिस्थितियों में  हमें अपनी सोच, तरीके व दृष्टिकोण को बदलने की ज़रूरत है। Wildcraft की सोच है कि हमें अपने जुनून को एक ऊर्जा की तरह इस्तेमाल करते हुए, अनिश्चितता व संकट के इस दौर में ढलने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। इसी विश्वास व सोच से प्रेरित होकर Wildcraft ने हाल ही में एक रचनात्मक व बहुमुखी उत्पाद श्रंखला की शुरुआत की है। टेक्निकल गियर कैटेगरी में Wildcraft ने एक "90 लीटर तकनीकी बैग" भारतीय सुरक्षा बलों के लिए डिज़ाइन किया है। Wildcraft ने भारतीय वस्त्र मंत्रालय के लिए एक रीयूज़ेबल पीपीई किट भी विकसित किया है, जिससे भारतीय स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी।



Wildcraft ने  तीन प्रकार के कणों को निष्प्रभावी करने की क्षमता वाला एक SuperMasktm भी लॉन्च किया है इस SuperMasktm की हर परत धूल के कणों जीवाणुओं और रोगाणुओं को निष्प्रभावी करने में सक्षम है। बेहतरीन किस्म के नरम कपड़े की परतों से बना Wildcraft SuperMasktm बारीक से बारीक जलकणों व नमी को रोकने में सक्षम है। Wildcraft SuperMasktm को बी.आई.एस द्वारा निर्दिष्ट मापदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त सरकारी एजेंसियों द्वारा मंजूरी दी गई है। मात्र डेढ़ ₹100 प्रति नग पर, दोबारा इस्तेमाल किया जाने योग्य ये SuperMasktm उच्चतम गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों का पालन करता है।
मूल रूप से भारत में जन्मा भारतीय ब्रांड Wildcraft इंडिया पीपीजी श्रेणी को मज़बूती प्रदान करने के साथ-साथ एक प्रेरणादायी गीत "हैं तैयार हम" भी पेश करते हैं।जिसमें भारत की विविधता, इसके जज़्बे और जीवन के प्रति उत्साह को बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है। ओगिल्वी इंडिया की कल्पना, नूरा बहनों की शानदार आवाज़ में अभिषेक अरोड़ा द्वारा तैयार किया गया ये गीत हम भारतीयों को इन नए हालात का नए ढंग और नए विश्वास के साथ साथ सामना करने के लिए तैयार होने का संदेश देता है।
करोड़ो भारतीयों को बेहतरीन सुरक्षा मास्क उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों और इस गीत की लॉन्चिंग के बारे में बोलते हुए कंपनी के सह संस्थापक गौरव डब्लिश ने कहा: "Wildcraft पूर्ण रूप से एक भारतीय कंपनी है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए "मेक इन इंडिया" के मंत्र पर काम करते हुए विश्व को एक नई राह दिखाने का जज़्बा रखती है।  सुपर मास्क को हर नागरिक की पहुंच में लाने के लिए हमने अपने वितरण को गति दी है। यह मास्क आज भारत में एक हज़ार से ज्यादा शहरों में एक लाख से ज्यादा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध है।  इन अभूतपूर्व परिस्थितियों में लोगों तक पहुंचने और जागरूकता बढ़ाने के लिए हमने और बहुत सारी संस्थाओं के साथ भागीदारी की है। हमारा मानना है कि हम सभी में एक नए उद्देश्य और जीवन के लिए कदम बढ़ाने का जज़्बा मौजूद है।
हैं तैयार हम" गीत एक नए विश्वास के साथ कदम से कदम मिलाकर हर परिस्थिति का मिलकर सामना करने के लिए राष्ट्र को आव्हान है!कम्पनी के  सह-संस्थापक सिद्धार्थ सूद ने आगे कहा 2016 में हमने तकनीकी और सुरक्षा गियर श्रेणी में प्रवेश किया और हाल ही में 'Wildcraft SuperMask™'  तैयार किया है। SuperMask™ एक स्वामित्व निस्पंदन प्रणाली के साथ आता है और गुणवत्ता व सुरक्षा के भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों का पालन करता है। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट क्या है और कैसे यह एक आर्थिक संकट के रूप में विकसित हो रहा है और कैसे यह एक वैश्विक पर्यावरणीय संकट में बदल जाएगा जिसमें गैर-बायोडिग्रेडेबल डिस्पोजेबल की विशाल मात्रा का सामना करना पड़ेगा। Wildcraft में हमने क्रांतिकारी तकनीक पर काम किया है जो अविश्वसनीय कीमतों पर असाधारण रूप से सुरक्षित, स्टाइलिश, दोबारा इस्तेमाल योग्य है और इसीलिए पर्यावरण के लिए अनुकूल समाधान प्रदान करता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर