देख कर मज़बूरी जिनकी हम दया कर जाते है


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 जुलाई 2020, कवि सुखवीर चौधरी, मथुरा (उत्तर प्रदेश)।



देख कर मज़बूरी जिनकी हम दया कर जाते है , 
वो हमें बेबस बना क्यों ग़ैर के घर जाते है ।


उन के बच्चे इस जहाँ में कुछ नहीं कर पाएंगे ,
बाप दादा ख़ूब जिन के दौलतें धर जाते है ।


पाप की काली कमाई वो सभी खाते रहे ,
बाप के कर्मों के फ़ल बच्चों के सर पर जाते है ।


सामने दुनिया के अब हम सच नहीं कह पाएंगे ,
क्योंकि सच का देख कर अंजाम हम डर जाते है ।


हैं सभी मुर्दा यहाँ जिंदा कोई दिखता नही ,
आत्मा होते हुए भी जीते जी मर जाते है ।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर