होंडा कार्स इंडिया ने पेश की नई होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी 


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 07 जुलाई 2020, नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने नई होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी को लॉन्‍च किया। नई होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी को बेहतर एक्‍सटीरियर्स स्‍टाइलिंग और समृद्ध इंटीरियर्स के साथ पेश किया गया है। नई डब्‍ल्‍यूआर-वी पेट्रोल और डीजल दोनों में बीएस-6 इंजन के साथ आती है। नई डब्‍ल्‍यूआर-वी के लॉन्‍च पर बोलते हुए, श्री गाकू नाकानिशी, प्रेसिडेंट और सीईओ, होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा, “प्रीमियम स्‍पोर्टी लाइफस्‍टाइल व्‍हीकल होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी ब्रांड्स के वैश्विक डीएनए के साथ आता है और भारत में इसके लगभग एक लाख संतुष्‍ट ग्राहक हैं। हम निरंतर ऐसे उत्‍पाद बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षित करें। हमें नई डब्‍ल्‍यूआर-वी को नए लुक्‍स और फीचर्स के साथ लॉन्‍च करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमें पूरा भरोसा है कि नई डब्‍ल्‍यूआर-वी को हमारे उपभोक्‍ताओं द्वारा खूब पसंद किया जाएगा।



उन्‍होंने कहा, “हम नई डब्‍ल्‍यूआर-वी को पेट्रोल और डीजल दोनों में बीएस-6 इंजन के साथ पेश कर रहे हैं ताकि हमारे उपभोक्‍ताओं के पास उनकी आवश्‍यकताओं के मुताबिक चुनाव के लिए अधिक विकल्‍प मौजूद हों। नई होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी में किए गए प्रभावी एक्‍सटीरियर बदलावों में नया आकर्षक सॉलिड विंग क्रोम ग्रिल, इंटीग्रेटेड डीआरएल और पॉजिशन लैम्‍प्‍स के साथ नए एडवांस्‍ड एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स, नए एडवांस्‍ड एलईडी फॉग लैम्‍प्‍स और नए एडवांस्‍ड एलईडी रियर कॉम्‍बीनेशन लैम्‍प्‍स शामिल हैं। नया डिजाइन किया गया एडवांस्‍ड आर16 डुअल टोन डायमंड कट एलॉय व्‍हील्‍स, लौवर टाइप फ्रंट ग्रिल और शार्क फि‍न एंटेना मॉडल के ओवरऑल लुक को और अधिक खूबसूरत बनाते हैं। 
नई डब्‍ल्‍यूआर-वी का इंटीरियर्स पेश करता है एम्‍बॉस एवं मेश डिजाइन के साथ नई और विशेषरूप से डिजाइन की गई प्रीमियम सीट अपहोल्‍स्‍ट्री के साथ एक बड़ा और आरामदायक कैबिन। एडिशनल क्रोम एक्‍सेंट्स कैबिन को प्रीमियम लुक प्रदान करता है। नई होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी स्‍टैंडर्ड बेनेफि‍ट के रूप में 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ उपभोक्‍ताओं को मन की शांति प्रदान करती है। इसके अलावा उपभोक्‍ता अतिरिक्‍त मन की शांति के लिए अतिरिक्‍त दो सालों के लिए अनलिमिटेड/लिमिटेड किलोमीटर की एक्‍सटेंडेड वारंटी को चुन सकते हैं। यह कार 1 साल/10,000 किमी, जो पहले हो, के सर्विस अंतराल के साथ किफायती रखरखाव की पेशकश करती है। कार खरीदते समय लिया जाने वाला 3 साल का वार्षिक रखरखाव पैकेज सर्विस खर्च को कम करता है। पेट्रोल के लिए इस पैकेज की औसत कीमत 4,000 रुपए और डीजल के लिए 6,000 रुपए वार्षिक है।    
नई होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत पेट्रोल  (BS-6) SV MT Rs 849,900 VX MT Rs 969,900  डीजल (BS-6) SV MT Rs 979,900  VX MT  Rs 10,99,900



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर