नेक्सा ने 1.1 मिलियन से अधिक ग्राहकों को ऑटोमोटिव का आधुनिक अनुभव प्रदान किया,जश्न मनाया


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 24 जुलाई 2020, नई दिल्ली। मारूति सुजुकी की ओर से गेमचेंजर प्रीमियम रीटेल नेटवर्क, नेक्सा 1.1 मिलियन ग्राहकों का बेजोड़ अनुभव प्रदान कर अपने 5 सालों की सफल यात्रा का जश्न मना रही है। ग्राहकों को कार खरीदने का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई नेक्सा बेजोड़ आतिथ्य, आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं विश्वस्तरीय जीवनशैली का शानदार अनुभव प्रदान करती है। 200 से अधिक शहरों में 370 से अधिक शोरूमों के साथ, नेक्सा वॉल्युम की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा रीटेल ऑटोमोबाइल ब्राण्ड है। नेक्सा अपने दृष्टिकोण ‘creating the new to inspire the next’  पर खरी उतर रही है और ‘नेक्सा की दुनिया में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को प्रीमियम अनुभव’ प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर श्री शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एण्ड सेल्स, मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘नेक्सा एक ऐसी पहल है कि भारत में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी के द्वारा ग्राहकों के अनुभव को कार खरीदने के दायरे से कहीं बाहर ले जाती है और अपने ग्राहकों को रीटेल का नया अनुभव प्रदान करती है। इन 5 सालों में नेक्सा, अपने विविध प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज, बेहतरीन ब्राण्ड एसोसिएशन्स के साथ 1.1 मिलियन से अधिक ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव प्रदान कर चुकी हैं। नेक्सा भारत में तीसरा सबसे बड़ा रीटेल ऑटामोबाइल चैनल है।



उन्होने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘हम बड़ी संख्या में भारतीय ग्राहकों को मारूति सुजुकी पोर्टफोलियो की ओर लुभाने में सक्षम रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने हममें इतना भरोसा दिखाया है। आने वाले समय में भी हम निरंतर इनोवेशन्स के साथ, ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नेक्सा का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते रहेंगे।’’ 
ग्राहकों को बेजोड़ रीटेल अनुभव प्रदान करने के लिए इनोवेशन्स से प्रेरित 2015 में लॉन्च की गई नेक्सा ने ऑटोमोबाइल रीटेल में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।
नेक्सा युवा, शहरी एवं महत्वाकांक्षी ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। नेक्सा के आधे से अधिक ग्राहक 35 साल से कम उम्र के हैं, जो यात्रा एवं तकनीक प्रेमी हैं। नेक्सा ने ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तीन स्तंभ पेश किए हैंः नेक्सा म्यूज़िक (ओरिजिनल एवं प्रेरक नए अंग्रेज़ी म्युज़िक का निर्माण), नेक्सा लाईफस्टाइल (जीवनशैली के नए, अवंत ग्रेड एवं महत्वाकांक्षी अनुभवों का निर्माण) और नेक्सा जर्नीज़ (एक्सक्लुज़िव एवं अनूठी यात्रा का निर्माण)।
टेक्नोलॉजी के माध्यम से इनोवेशन्स के मूल्यों एवं ब्राण्ड के दृष्टिकोण के अनुरूप नेक्सा ने ऑगमेंटेड रिएल्टी (एआर) का लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को डिजिटल प्रारूप में उत्पादों के बारे में प्रभावी जानकारी पाने का अवसर देता है। इसके अलावा, नेक्सा रेंज आधुनिक तकनीकें भी पेश करती है जैसे स्मार्ट हाइब्रिड, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम और नेक्सा सेफ्टी शील्ड।
5 भव्य सालों की यात्रा पूरी करने के बाद-नेक्सा निरंतर एक जीवनशैली से जुड़ा ब्राण्ड बनी हुई है जो आज की दुनिया के म्युज़िक, फैशन क्रिएटर्स को सपोर्ट करता है। इसी के मद्देनज़र नेक्सा ने प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स जैसे आईफा अवॉर्ड्स आदि के माध्यम से बेहतरीन कलाकारों के साथ साझेदारियां भी की हैं।
इसके अलावा, नेक्सा म्युज़िक अपनी तरह की अनूठी पहल है जो मूल अंग्रेज़ी संगीत के क्षेत्र में घरेलू कलाकारों को प्रोत्साहित करती है। ए.आर रहमान एवं अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा प्रेरित नेक्सा म्युज़िक ने 29 ओरिजिनल अंग्रेज़ी गीत और म्युज़िक वीडियोज़ रिलीज़ किए हैं, जिन्हें यूट्यूब पर 50 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिले हैं। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर