नेक्सा ने नई एस-क्रॉस पेट्रोल की बुकिंग शुरू किया 


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 जुलाई 2020, नई दिल्ली। 2020 नेक्सा ने आज नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से पावर्ड पावरफुल 1.5 लीटर के-सीरीज़ बीएस 6 पेट्रोल इंजन से युक्त नई एस-क्रॉस पेट्रोल की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक ऑनलाईन और नज़दीकी नेक्सा शोरूम पर जाकर इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं। अपने शानदार लुक और बेहतरीन इंटीरियर से युक्त एस-क्रॉस कई शानदार फीचर्स के साथ आती है, जिसमें आधुनिक नया इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम शामिल है। 
श्री शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स), मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘एस-क्रॉस नेक्सा पोर्टफोलियो के फ्लैगशिप प्रोडक्ट के रूप में अपने लिए विशेष स्थान बनाए हुए है। इसके प्रीमियम इंटीरियर, स्टाइलिश और मैस्कुलिन डिज़ाइन के चलते 1.25 लाख से अधिक ग्राहकों ने इसे पसंद किया है। हमें एस-क्रॉस पेट्रोल की बुकिंग शुरू करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। निरंतर इनोवेशन्स के साथ हमें विश्वास है कि एस-क्रॉस पेट्रोल, ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने की दिशा में एक और कामयाब मॉडल साबित होगी।



नेक्सा के मूल्य ‘Create.Inspire’ पर आधारित एस-क्रॉस पेट्रोल अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स, पावर-पैक्ड इंजन और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ आती है। इसका शानदार लुक, क्लासी इंटीरियर अपना आकर्षण बनाए रखते हुए ग्राहकों को खूब लुभाएंगे।
मारूति सुजुकी की रोहतक स्थिति आर एण्ड डी युनिट में जांची गई, एस-क्रॉस पेट्रोल आधुनिक सुरक्षा नियमों जैसे फ्रंटल ऑफसेट क्रैश, साईड इम्पैक्ट और पैदल यात्री की सुरक्षा के लिए अनुकूल है। 
बुकिंग के लिए ग्राहक इनमें से कोई भी विकल्प अपना सकते हैंः 
• लॉग इन करें  https://www.nexaexperience.com/and book online or through NEXA app.
• डायल करें 1800 200 6392 (टोल फ्री) जानकारी लें और संपर्क विवरण दें 
• देश भर में 370 से अधिक नेक्सा शोरूमों में से किसी भी शोरूम पर जाकर एस-क्रॉस पेट्रोल की बुकिंग की जा सकती है।
• ग्राहक रु 11,000 की शुरूआती भुगतान के साथ नई एस-क्रॉस पेट्रोल की बुकिंग कर सकते हैं।
अपनी धरोहर को आगे बढ़ाते हुए, एस-क्रॉस पेट्रोल डिज़ाइन, इनोवेशन्स एवं तकनीकी उत्कृष्टता में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। Li-ion  बैटरी से युक्त नेक्स्ट जनरेशन ड्यूल बैटरी स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, हरित वाहनों की व्यापक रेंज पेश करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। एस-क्रॉस पेट्रोल प्रीमियम अरबन एसयूवी सेगमेन्ट में कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया