नॉएडा में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी 


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 जुलाई 2020, नॉएडा। महान वैज्ञानिक, मिसाइलमैन के नाम से मशहूर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर  सपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 102 स्थित भंगेल में  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के साथ कार्यकर्ताओं ने कलाम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर बोलते हुए सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि तमिलनाडु के रामेश्वरम में 15 अक्टूबर 1931 को एक गरीब अल्पशिक्षित परिवार में हुआ था। डॉ कलाम के पिता जैनुल्लाब्दीन एक नाविक थे और माता गृहिणी थी। अपनी लगन और परिश्रम के दम पर उन्होंने वैज्ञानिक के रूप में भारत को सशक्त बंनाने के लिए मिसाइल प्रणाली को उन्नत किया। पोखरण में हुए सफल परमाणु परीक्षण का श्रेय डॉ कलाम को जाता है। भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित डॉ कलाम ने देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति के रूप में पद को सुशोभित किया। उन्होंने हमें सिखाया कि जीवन में परिस्थितियां चाहे जैसी भी क्यो  ना हो पर जब आप सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। इस अवसर पर सपा व्यापार सभा के महासचिव मनोज गोयल, मुकेश प्रधान,  चिंटू त्यागी , मनोज गौतम, नितिन गर्ग, रोहित शर्मा, विनय सिंह, सुमित शर्मा, सुबोध गोयल, सोनू, बबलू चौहान, रवि राघव, शिवव्रत तिवारी , सुशील पाल मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर