टीसीएल की चौथी एनिवर्सरी सेल 16 से 31 जुलाई के बीच पाएं आकर्षक छूट


शब्दवाणी समाचार, रविवार 19 जुलाई 2020, नई दिल्ली। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल 4th एनिवर्सरी के उपलक्ष में भारत में सेल आयोजित कर रही है। टीसीएल इस साल 39 वर्ष की हो जाएगी और यह ब्रैंड एलईडी टीवी मार्केट शेयर के मामले में अमेरिका में दूसरे स्थान पर है। हाल ही में इसने तिरुपति में स्वयं की पहली पैनल फैक्टरी का संचालन शरू किया है। कंपनी का लक्ष्य मेक इन इंडिया के अंतर्गत ब्रैंड की सबसे बड़ी ओवरसीज फैक्टरी बनाना है।
यह सेल 16 से 31 जुलाई के दौरान इन उत्पादों पर लागू होगी। टीसीएल S6500 सीरीज एलईडी स्मार्ट टीवी (32 इंच): S6500 एक गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी एचडी टीवी है जिसमें बिल्ट-इन वाई-फाई गूगल असिस्टेंट, नेटफ्लिक्स, गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और एक मीडिया सेंटर है। यह टीवी एनिवर्सरी एक्सक्लूसिव डिस्काउंट के बाद 12,490 रुपए में मिलेगी। इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूरे प्लेयर, एक गेमिंग कंसोल और अन्य डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
टीसीएल S6500 सीरीज फुलएचडी एआई स्मार्ट टीवी (43 इंच): इसी प्रकार 43 इंच S6500 सीरीज कुछ अतिरिक्त फीचर जैसे माइक्रो डिमिंग और एचडीआर 10 के साथ बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। यह एंड्रॉयड डिवाइस तीन ओएसडी लैंग्वेज- इंग्लिश, स्पैनिश और पोर्तुगीस के साथ आती है। 75 वॉट पावर कंजम्पशन के साथ यह टीवी काफी ऊर्जा की बचत करती है। इस एनवर्सरी में डिस्काउंट के बाद यह टीवी 21,990 रुपए में मिलेगी।



टीसीएल 4k अल्ट्रा एचडी एंड्रॉयड एलईडी टीवी (50 इंच): 2019 का यह मॉडल 4k अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन और गेमिंग कंसोल के साथ आता है। इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूरे प्लेयर और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में बिल्टइन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट के साथ 18 महीने की वॉरंटी भी मिलेगी। इस एनिवर्सरी में स्पेशल डिस्काउंट के साथ यह डिवाइस 30,990 रुपए में मिलेगी।
एनिवर्सरी सेल के बारे में बात करते हुए टीसीएल इंडिया के जनरल मैनेजर माइक शेन ने कहा कि “हम भारत में 4 वर्ष पूरे होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम इस दौरान मिली ग्रोथ के लिए भारतीय ग्राहकों के कृतज्ञ हैं और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। अपने बेशकीमती ग्राहकों का शुक्रियाअदा करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि इस पहल से ज्यादा से ज्यादा लोग कम कीमत में उत्पाद ले सकेंगे और हम भविष्य में भी भारतीय ग्राहकों के साथ अपना सफर जारी रखेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर