ट्रेडइंडिया ने बी2बी वर्चुअल ईवेंट कोविड-19 इसेंशियल एक्स्पो इंडिया2020 की घोषणा किया


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 जुलाई 2020, नई दिल्ली। द वीकली टाइम्स, बुधवार 22 जुलाई 2020, नई दिल्ली। कोविड-19 के कारण देश में छोटी और मध्यम इंडस्ट्रीज पर गहरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में बिज़नेस कम्युनिटी परिस्थित को संतुलित करने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। जहां सरकार की ओर से इंडस्ट्रीज के लिए वित्तीय राहत की घोषणा की गई है, ताकि वे धीरे-धीरे उबर सकें, वहीं बाजार में उम्मीद की एक किरण भी दिखाई दे रही है। प्रत्येक छोटी बाधा को पार करना जीत के एक कदम पास ले जा रहा है।



कोविड-19 महामारी के इस प्रभाव को बिज़नेस अवसर में बदलने के लिए, देश का सबसे बड़ा बी2बी मार्केटप्लेस ट्रेडइंडिया वैश्विक खरीदारों और विक्रेताओं को भरोसेमंद बिज़नेस पार्टनर तलाशने का अवसर देते हुए 5 से 7 अगस्त, 2020 के दौरान देश के पहले वर्चअल ट्रेडशो “कोविड-19 इसेंशियल एक्सपो इंडिया” का आयोजन कर रहा है। कोविड-19 को देखते हुए इसे वर्चुअल आयोजित करने का फैसला लिया गया, लेकिन यह पारंपरिक एग्जिबिजशन की तर्ज पर ही आयोजित किया जाएगा।
इस ईवेंट का मुख्य लक्ष्य कोविड-19 से प्रभावित हुए एसएमई और एमएसएमई को ऐसे मुश्किल भरे समय में बिज़नेस फिर से सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग प्रदान करना है। चूंकि इस महामारी के दौरन आवश्यक सामग्रियों की मांग तेजी से बढ़ी है, बाजार में ऐसी सामग्रियों बेचने वाली कंपनियों की बहुतायत हो गई है, जो इनोवेशन के साथ अपना सामान बेच रही हैं। कंपनियों को प्रोडक्ट डेवलपमेंट के बारे में इनोवेटिव गाइडलाइन देने के साथ ही इस एक्सपो का उद्देश्य मौजूदा हालत के अनुसार रेवेन्यू के अन्य रास्तों के बारे में पता लगाना है।
एक्सपो में विभिन्न ब्रैंड शामिल होंगे, जो वर्चुअली कम कीमत और बेहतर गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स और विभिन्न प्रकार के सॉल्यूशन को पेश कर सकेंगे। इस एक्सपो में 3डी स्टॉल्स भी होंगे, जहां उत्पादों को वर्चुअली देखा जा सकेगा और जानकारी के लिए एग्जिबिटर से चैट और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ सकेंगे।
ऑनलाइन मार्केटिंग और प्रमोशन में 20 वर्ष से ज्यादा अनुभव के साथ ट्रेडइंडिया के पास देश का सबसे बड़ा इंडस्ट्री डेटाबेस है, जिसमें किसी भी ब्रैंड के लिए निवेश की संभावनाएं हैं। आवश्यक श्रेणी के उत्पाद इस एक्सपो के केंद्र में होंगे, जिसमें सर्जिकल ड्रेसिंग व डिस्पोजेबल, पर्सनल सेफ्टी इक्विपमेंट, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, दवाइयां, टेम्परेचर इक्विवपमेंट, मेडिकल डायग्नॉस्टिक व हॉस्पिटल सप्लाई, होम क्नीलिंग अप्लाइेंसेस आदि शामिल होंगे। इस बड़ी पहल के बारे में बात करते हुए ट्रेड इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि “एक तरफ जहां कोविड-19 ने इंडिस्ट्रीज और अर्थव्यवस्था को कमजोर किया है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर