वर्चुअल हॉलिडे होमवर्क एग्ज़ीबिशन ‘प्रदर्शनी’ का शुभारंभ


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 जुलाई 2020, गाज़ियाबाद। विद्यार्थियों के जोरदार उत्साह के बीच सेठ आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने पहला वर्चुअल हॉलिडे होमवर्क एग्जीबिशन ‘प्रदर्शनी’ का शुभारंभ किया। यह वर्चुअल प्लैटफॉर्म विद्यार्थियों, अभिभावकों और कॉरपोरेट मेहमानों के लिए है। प्रदर्शनी एक वर्चुअल एग्जीबिशन है जो 27 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। इसका मकसद महामारी के दौर में विद्यार्थियों के प्रयासों और कौशलों को प्रदर्शित करना और उनकी प्रतिभा की सराहना करना है। छुट्टियां बच्चों को स्कूल के नियमित जीवन की एकरसता दूर कर ताजगी देने के लिए होती है और उन्हें शिक्षा, चुनौतियां और कौशल विकास से अलग दुनिया में ले जाती हैं। इसलिए पर्याप्त आराम देने के साथ उनकी स्फूर्ति बनाए रखने, उनकी कला और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें उत्साहित और आत्मविश्वास से भरपूर रखना आवश्यक है।



इस अवसर पर मशहूर एथलीट और अर्जुना पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अंजू बॉबी जॉर्ज मुख्य अतिथि थीं और जैपुरिया ग्रुप के अध्यक्ष श्री शिशिर जैपुरिया अति सम्मानित अतिथि थे। वेबिनार के लांच समारोह में श्री विनोद मल्होत्रा, सलाहकार, जैपुरिया समूह बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित थे।
श्रीमती अंजू बॉबी जॉर्ज ने अपने संबोधन में कहा, “सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल की इस वर्चुअल प्रदर्शनी के आयोजन पर मुझे बहुत खुशी है। यह यहां पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाएगा।”
श्री शिशिर जैपुरिया ने कहा, “हमें लॉकडाउन के दौर में भी विद्यार्थियों के इतने उत्कृष्ट कार्य करने पर गर्व है। गर्मी की छुट्टियों में उन्होंने कुछ बेहतरीन कला कृतियांे का सृजन किया है। हमारा मानना है कि कला पीड़ितों की आवाज बन सकती है और हमें उन्हें सुनना चाहिए। छोटे शहरों और कस्बों के हमारे विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा दिखाने के ऐसे अवसर नहीं मिलते हैं। इसलिए हम ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रति उत्साहित हैं।
श्री विनोद मल्होत्रा, एडवाइजर, जैपुरिया ग्रुप ने कहा कि हम सभी के लिए हर्ष और उत्सव का विषय है कि बच्चों की कला को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसमें की गई बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत सराहनीय है।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया