Amazon.in पर लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए प्राइम डे, सबसे बड़ी दो दिन की सेल
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 अगस्त 2020, बेंगलुरु। Amazon.in पर सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों (एसएमबी) और प्राइम मेंबर्स ने प्राइम डे पर अभी तक का सबसे ज्यादा फायदा उठाया। एसएमबी विक्रेताओं, नए मेंबर साइन-अप्स और प्राइम बेनेफिट्स का लाभ लेने के लिए यह अबतक के सबसे बड़े 48 घंटे थे। अभी तक के सबसे अधिक एसएमबी भागीदारी के साथ, 5900 से अधिक पिन कोड के 91000 से अधिक एसएमबी, कालाकारों, बुनकरों और महिला उद्यमियों ने प्राइम डे 2020 के दौरान सफलता हासिल की। इनमें से, 62000 से अधिक विक्रेता गैर-मेट्रो और टियर 2 व 3 शहरों से थे। 31000 एसएमबी विक्रेताओं ने अपनी अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। 4000 से अधिक विक्रेताओं ने 10 लाख रुपए या इससे अधिक की बिक्री की और 209 एसएमबी विक्रेता 48 घंटों के दौरान करोड़पति बन गए। कलाकार और बुनकरों, जो अपने अनूठे हैंडमेड उत्पादों को अमेजन कारीगर स्टोर के जरिये बेचते हैं, ने अपनी औसत दैनिक बिक्री की तुलना में 6.7 गुना और सहेली प्रोग्राम की महिला उद्यमियों ने 2.6 गुना अधिक बिक्री की। इसी प्रकार, लॉन्चपैड प्रोग्राम के तहत स्टार्टअप ब्रांड्स ने अपनी औसत दैनिक बिक्री की तुलना में 2.1 गुना अधिक वृद्धि दर्ज की। 100 से अधिक शहरों की हजारों लोकल शॉप्स ने प्राइम डे पर पहली बार अपनी शुरुआत की और उनकी बिक्री औसत दैनिक बिक्री से 2 गुना अधिक रही। 10 लाख से अधिक प्राइम मेंबर्स ने प्राइम डे तक 14 दिन की लीड-अप के दौरान छोटे उद्यमों से खरीदारी की और कारोबार को पटरी पर लाने के लिए उनकी मदद की।
प्राइम डे पर सभी आकार के ब्रांड्स के लिए नए उत्पादों को लॉन्च करने का अनूठा अवसर इस बार भी उपलब्ध कराया गया। मेंबर्स ने 300 टॉप ब्रांड्स के नए लॉन्च और एसएमबी विक्रेताओं के 150 अनूठे उत्पादों को खूब पसंद किया। प्राइम मेंबर्स ने Milagrow रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, स्मार्ट सेवर पल्स ऑक्सीमीटर, ओनिडा (एचडीएलईडी टीवी), बोट 20000 mAh पावरबैंक, Trytook बेकिंग मॉल्ड्स, सैमसंग गैलेक्सी (M31s), Liomes हैंड जूसर सहित अन्य ब्रांड्स की जमकर खरीदारी की।
इस प्राइम डे पर भारत के 97 प्रतिशत से अधिक पिन कोड्स के मेंबर्स ने विविध श्रेणियों में खरीदारी की। पिछले प्राइम डे के मुकाबले प्राइम डे 2020 के दौरान प्राइम मेंबरशिप के लिए दो गुना अधिक उपभोक्ताओं ने साइन-अप किया। 65 प्रतिशत से अधिक नए मेंबर्स टॉप 10 शहरों के बाहर से थे। इनमें हिमाचल प्रदेश का कुल्लू, लद्दाख का लेह, राजस्थान के धोलपुर और सिरोही, ओडिशा का कोरापुट, नागालैंड का मोकोकचुंग, मेघालय का गारो हिल्स, कर्नाटक का गडक, तमिलनाडु का नागापटीनम और मध्य प्रदेश का पन्ना शामिल हैं।
अमित अग्रवाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, अमेजन इंडिया, ने कहा, “यह प्राइम डे हमारे स्मॉल बिजनेस (एसएमबी) पार्टनर्स के लिए समर्पित था, जो अपने कारोबार को चलाने के लिए अमेजन की मदद चाहते हैं। हमें खुशी है कि हम उनकी मदद कर पाए और छोटे उद्यमों के लिए यह हमारा सबसे बड़ा प्राइम डे रहा- तकरीबन 1 लाख एसएमबी विक्रेताओं (70 प्रतिशत छोटे शहरों से) ने भारत के 97 प्रतिशत पिन कोड्स से ऑर्डर हासिल किए। कारीगर कलाकारों, सहेली महिला विक्रेताओं, लॉन्चपैड एंत्रप्रेन्योर्स और लोकल शॉप्स ने सबसे ज्यादा बिक्री वाले दिनों का फायदा उठाया।” “प्राइम को मिली प्रतिक्रिया से हम काफी उत्साहित हैं, पिछले साल के मुकाबले इस बार दो गुना अधिक उपभोक्ताओं (65 प्रतिशत टॉप 10 शहरों से बाहर के) ने मेंबरशिप के लिए साइन-अप किया, और बहुत से मेंबर्स ने कार्यक्रम के दौरान शॉपिंग, न्यू प्रोडक्ट लॉन्च और मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया।
अर्जुन सूद, ड्रीम ऑफ ग्लोरी इंक, लॉन्चपैड के तहत एक अपैरल ब्रांड, ने कहा, “मैंने अमेजन पर बिक्री में अपने जीवन की अभी तक की सबसे ज्यादा वृद्धि देखी है। यह न केवल आश्चर्यजनक है बल्कि एक सपने के पूरा होना है। प्राइम डे पर हमनें बहुत बड़ी संख्या में ऑर्डर हासिल किए और यह हमारे अनुमान से 10 गुना अधिक था। मेड इन इंडिया क्वालिटी और पेशेवर एवं बेहतर आपूर्ति श्रृंखला के साथ अमेजन ने मुझे मेरे उत्पादों को लेह लद्दाख से पोर्ट ब्लेयर तक देश के कोने-कोने में पहुंचाने में सक्षम बनाया। हमारा वह सपना पूरा हुआ है जो हमनें ब्रांड की स्थापना के समय देखा था।
अमन गुप्ता, सह-संस्थापक,boAt ने कहा, “इस साल के अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान हमनें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया हासिल की। एक फिर से, हमारे प्रशसंकों ने अपना प्यार बरसाया और बोट को भारत में शीर्ष ऑडियो ब्रांड बनाया। यह सेल हमारे लिए बहुत ही विशेष थी क्योंकि हमने अपना मेड इन इंडिया पावरबैंक लॉन्च किया था जो सेल के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बन गया। हमारे जैसे भारतीय ब्रांड के लिए यह एक संतुष्टिदायक क्षण है। हम अमेजन के साथ अपनी भागीदारी को और मजबूत करेंगे और बोटहेड कम्युनिटी के लिए और रोमांचक उत्पाद लेकर आएंगे।
प्राइम डे 2020 की झलकियां
शॉपिंग
पर्सनल कम्प्यूटिंग, लार्ज एप्लायंसेस, किचन, स्मार्टफोन, अपैरल और पैंट्री कैटेगरी उनमें से कुछ हैं जिन्होंने यूनिट बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा सफलता दर्ज की है।
वर्क/स्टडी फ्रॉम होम खरीदारी का ट्रेंड जारी रहा, मेंबर्स ने लैपटॉप, प्रिंटर्स, मॉनीटर्स, टीवी, वियरेबल्स और स्टोरेज डिवाइसेस की खरीदारी की। लैपटॉप में एचपी, लेनोवो, डेल, आसुस, इंटेल, एमआई। टैबलेट में सैमसंग, प्रिंटर्स में एप्सन, एचपी, कैनन, मॉनीटर में एलजी, ऑडियो में बोट, सोनी, बोस और जेबीएल, नॉइस और वियरेबल में एमआई, हॉनर, कैमरा में सोनी, कैनन, डाटा स्टोरेज में सीगेट और डब्ल्यूडी और नेटवर्किंग में टीपी लिंक टॉप ब्रांड रहे। टीवी में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड थे वनप्लस, एमआई, एलजी और सोनी।
लार्ज एप्लायंसेस में मेंबर्स ने जमकर खरीदी की, वॉशिं मशीन में एलजी, आईएफबी, रेफ्रीजरेटर में व्हर्लपूल, सैमसंग, एयर कंडीशनर में एलजी, पैनासोनिक और माइक्रोवेव में आईएफबी टॉप ब्रांड रहे।
मेंबर्स ने फिटनेस फॉर होम प्रोडक्ट्स की भी खूब खरीदारी की- ट्रेडमिल्स और होम जिम की मांग बहुत अधिक रही और अमेजन पर लॉन्च हुए डीकैथलॉन उत्पाद काफी लोकप्रिय रहे।
मेंबर्स ने गणेश चॉपर्स, प्रेस्टीज, बटरफ्लाई, केंट और यूरेका फोर्ब्स जैसे ब्रांड्स के मिक्सर ग्राइंडर्स, चॉपर्स और वाटर प्यूरीफायर्स की खरीदारी की।
मेंबर्स के लिए सैनीटाइजेशन, हेल्थ और सेफ्टी निरंतर शीर्ष प्राथमिकता रही। हेल्थ और पर्सनल केयर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप ब्रांड रहे हिमालया, डाबर। सैनीटाइजेशन और सेफ्टी उत्पादों में टॉप ब्रांड रहे सैवलॉन, डेटॉल, लाइफबॉय और लाइजॉल।
समय वियर और होम/लाउंज वियर की सबसे ज्यादा मांग रही, जिसमें जॉकी, यूएसपीए, बीबा और मैक्स टॉप सेलिंग अपैरल ब्रांड रहे। मेंबर्स ने ब्यूटी और सेल्फ-केयर में भी खरीदारी की। टॉप-सेलिंग ब्यूटी ब्रांड्स थे डव, वॉव, लॉरियल, मामाअर्थ, इंदूलेखा, वेसलीन, पैराशूट, लक्मे और नीविया।
स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड्स रहे वनप्लस नोर्ड 5जी, वनप्लस 7टी सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस, सैमसंग गैलेक्सी एम31, सैमसंग गैलेक्सी एम21, रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9 प्रो सीरीज, रेडमी 9 प्राइम, रेडमी 8ए डुअल, एप्पल आईफोन 11, ओप्पो ए5 2020 और हॉनर 9ए।
अलेक्जा वॉइस रिमोट के साथ फायर टीवी स्टिक प्राइम डे पर नंबर 1 बेस्ट सेलर रही। उपभोक्ताओं ने पिछले साल पूरे प्राइम डे सेल के दौरान बिकी फायर टीवी स्टिक से ज्यादा इस बार प्राइम डे के पहले दिन ही खरीद डाली।
#JustAsk Alexa
प्राइम डे के दौरान अलेक्जा ने अमेजन शॉपिंग एप्स पर उपभोक्ताओं से औसत दिन की तुलना में मोबाइल, बिजली और अन्य बिल के भुगतान के लिए तीन गुना अधिक आग्रह प्राप्त किए।
उपभोक्ताओं ने औसत दिन की तुलना में प्राइम डे के दौरान ईको डिवाइसेस पर अलेक्जा का उपयोग कर 50 गुना अधिक उत्पादों का ऑर्डर किया।
मनोरंजन और अन्य
मेंबर्स ने बहुप्रतीक्षित बायोपिक शकुंतला देवी के डायरेक्ट-टू-सर्विस वर्ल्ड प्रीमियर, नई अमेजन ओरिजनल सीरीज बंदिश बंडित, लोकप्रिय अंग्रेजी फिल्म जेमिनी मैन, बर्ड्स ऑफ प्रे और कन्नड़ डायरेक्ट-टू-सर्विस मूवी फ्रेंच बिरयानी का लुत्फ उठाया। पहली बार, अमेजन फनीज के साथ दर्शकों के लिए पूरा दिन चलने वाला प्रोग्राम प्राइम डे स्पेशल का आयोजन किया गया।
प्राइम वीडियो पर पूरा दिन चलने वाला हास्य कार्यक्रम अमेजन फनीज-प्राइम डे स्पेशल में 14 स्टैंड-अप कॉमेडियन ने भाग लिया, प्रत्येक ने 10 मिनट तक प्रदर्शन किया। 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक प्रत्येक एक घंटे के अंतराल पर स्टैंड-अप कार्यक्रम को जारी किया गया।
प्राइम वीडियो की पहुंच और अपील लगातार बढ़ रही है और इसकी सर्विस को देशभर में 4300 से अधिक नगरों और शहरों में देखा जा रहा है।
अधिक मेंबर्स ने प्राइम डे के पहले लीड-अप सप्ताह में प्राइम म्यूजिक को पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में स्ट्रीम किया। लीड-अप अवधि में प्राइम म्यूजिक पर मेंबर्स ने 50 भाषाओं (20 से अधिक भारतीय और 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय) में म्यूजिक सुना।
प्राइम डे के लिए लीड अप के दौरान, सबसे ज्यादा सुने गए सेलेब्रिटी द्वारा तैयार प्लेलिस्ट में आयुष्मान खुराना, शंकर महादेवन, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन और एन्न मैरी शामिल हैं।
प्राइम डे के लिए लीड अप में, प्राइम म्यूजिक में सबसे ज्यादा सुने गए गानों में शामिल हैं हिंदी में मैं तुम्हारा, अंग्रेंजी में डांस मंकी, पंजाबी में लंबरगिनी, तमिल में चेलम्मा और तेलुगू में बट्टाबोम्मा।
पहली बार ई-बुक रीडिंग में प्राइम रीडिंग में दो गुना वृद्धि देखी गई। भारतीय लेखक जैसे प्रीति सेनॉय, सावी शर्मा, अंबी परमेश्वसरन और रुचिर जोशी को सबसे ज्यादा पढ़ा गया।
प्राइम डे किंडल में लोकप्रिय लेखक प्रीति सेनॉय (Somebody that I used to know), अश्विन सांघी (Sauvastika – The Struggle of Shantiputa), और मार्केटिंग गुरु अंबी परमेश्वरन (Brand - brewing the magic potion in 5 steps) टॉप ई-बुक रहीं। गेमिंग विथ प्राइम ने खूब लोकप्रियता हासिल की, हजारों प्राइम मेंबर्स ने लूडो किंग, फ्री फायर और वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 3 में फ्री इन-गेम कंटेंट का फायदा उठाया।
Comments