जयपुरिया स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के पीजीडीएम बैच के लिए वर्चुअल ओरियंटेशन प्रोग्राम शुरू


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 21 अगस्त 2020, गाज़ियाबाद। जयपुरिया स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (जेएसबी) गाज़ियाबाद ने पीजीडीएम के नए बैच, सेशन 2020-22 के लिए वर्चुअल आनबोर्डिंग/ ओरियंटेशन प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की। ओरियंटेशन प्रोग्राम ‘प्रारंभ 2020’ के रूप में मशहूर है जो 7 सितंबर तक चलेगा। इस उद्घाटन समारोह में काॅर्पोरेट जगत के मेहमान, शिक्षाविद्, उद्योग विशेषज्ञ, विद्यार्थी और उनके माता-पिता समेत 500 से अधिक लोग शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे श्री धर्मेंद्र कपूर, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, बिड़लासाॅफ्ट लिमिटेड जिन्होंने मुख्य संबोधन और विद्यार्थियों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों पर केंद्रित रहने का मार्गदर्शन दिया। साथ ही, उन्हें 21वीं सदी के स्किल्स जैसे कि क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिवीटी एवं कम्युनिकेशन, बदलती टेक्नोलाॅजी से रूबरू रहने और इन सबसे बढ़ कर संवेदनशील इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर श्री शिशिर जयपुरिया, चेयरमैन, सेठ आनंद राम जयपुरिया ग्रुप आॅफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने उत्साहवर्धक संबोधन दिया और यह प्रोग्राम पूरा करने के बाद विद्यार्थियों के सामने असीम संभावनाओं की जानकारी दी। जयपुरिया ग्रुप के सलाहकार श्री विनोद मल्होत्रा ने भी सभा को संबोधित किया और विद्यार्थियों के लिए प्रोग्राम के तहत आनंद से सीखने और शानदार कॅरियर बनाने की कामना की। जयपुरिया स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के निदेशक डाॅ. जीतेंद्र कुमार मिश्रा ने स्वागत् संबोधन देने के साथ जेएसबी में सीखने के ईकोसिस्टम के बारे में बताया जहां विद्यार्थी इस परिवेश का लाभ ले कर सुनहरे कॅरियर की मजबूत नींव तैयार करते हैं। उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने मैनेजमेंट, लीडरशिप और साॅफ्ट स्किल्स आदि सभी संबद्ध विषयों पर अपने दृष्टिकोण रखे। विद्यार्थियों को यह सुझाव दिया गया कि मल्टी-डिसिप्लीनरी दृष्टिकोण अपनाएं, बदलाव को जल्द स्वीकार करें, कभी हार नहीं मानें और जिन्दगी में हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचें। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर