पेटीएम इनसाइडर द्वारा ‘वन ऑन वन अनलॉक्ड’ का प्रीमियर


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 08 अगस्त 2020, मुंबई। पेटीएम इनसाइडर ने हाल ही में घोषणा की है कि फ्रंट एंड सेंटर थिएटर अपना अगला प्ले ‘वन ऑन वन-अनलॉक्ड’ लेकर आ रहा है, जिसे रेज प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। डिजिटल माध्यम से लोगों को थिएटर का अनुभव मुहैया कराने वाला फ्रंट एंड सेंटर इस प्ले में 9 विभिन्न प्लेराइट की मदद से 10 अलग-अलग मोनोलॉग प्रदर्शित करेगा। 14 अगस्त को वन ऑन वन-अनलॉक्ड का ऑनलाइन प्रीमियर होगा। इसका टिकट 499 रुपए में प्लेटफॉर्म में उपलब्ध होगा। लॉकडाउन ने हम सभी को विभिन्न प्रकार से प्रभावित किया है- आत्मविश्लेशी, ज्ञानवर्धक, चिड़चिड़ा, गुस्सैल, अकेला। 9 बेहतरीन प्लेराइटर- अभिषेक मजूमदार, अधीर भट, आकर्ष खुराना, अनु मेनन, अशोक मिश्रा, हुसैन दलाल, पूर्व नरेश, राघव दत्त, राहुल दा कुन्हा ने अपने 150 दिनों के शारीरिक न सही मानसिक अकेलेपन के अनुभवों को अपने नजरिए से लिखा है। इन मोनोलॉग के माध्यम से हमें विभिन्न किरदारों से मिलने का मौका मिलेगा। इन कहानियों में हास्य से लेकर दिल खुश करने वाले और कुछ बेहतरीन लम्हों की कल्पना की गई है।
वन ऑन वन-अनलॉक्ड को कुछ बेहतरीन निर्देशकों द्वारा निर्देशित किया गया है- आकर्ष खुराना, आनंद तिवारी, गुरलीन जज, नादिर खान, रजित कपूर, शिखा तलसानियां, सुकांत गोयल और क्यू। पेटीएम इनसाइडर (आईपी व पार्टनरशिप) लाइव एंटरटेनमेंट, बिजऩेस हेड वरुण खरे ने कहा कि “हम रेज प्रोडक्शन के वन ऑन वन सफल सीरीज के तीसरे एडिशन को प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हैं। यह कहानियां खास, हास्यादपद, दिल तोड़ने वाली और उत्साहवर्धक हैं। हम ओपनिंग के लिए तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि यह ऑनलाइन हाउसपैक होगा।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर