समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 19 अगस्त 2020, नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने भंगेल में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए सुभाष चंद्र बोस ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा राष्ट्रीय नारा बन गया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी आजादी दूंगा का नारा भी बहुत प्रचलित हुआ। नेता जी के नाम से मशहूर सुभाष चंद बोस ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हॉल के सामने सुप्रीम कमांडर के रूप में सेना को संबोधित करते हुए दिल्ली चलो का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से बर्मा सहित इम्फाल और कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया। कृतज्ञ राष्ट्र के हृदय में सदा अमर रहेंगे
इस अवसर पर सपा नेता मनोज गोयल ने कहा कि 21अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद बोस ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से भारत की अस्थाई सरकार बनाई जिसे जर्मनी,जापान, फिलीपींस, कोरिया,चीन,इटली, मानचुको और आयरलैंड ने मान्यता दी। अमर सेनानी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस अवसर पर सपा नेता मनोज गोयल, पुष्पेंद्र बंसल, विनोद राज, सौरभ जिंदल , मनोज गौतम, सुबोध गोयल, रेशमपाल, नितिन गर्ग, शिवव्रत तिवारी, रवि राघव, सुशील पाल आदि लोग मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर