समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं की एक वर्चुअल मीटिंग किया


शब्दवाणी समाचार, सोमवार 10 अगस्त 2020, नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं की एक वर्चुअल मीटिंग हुई। वरिष्ठ सपा नेता देवेन्द्र अवाना के संयोजन में हुई मीटिंग का संचालन सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया साथ ही स्कूल फीस माफ करने, बिजली के बिलों में राहत देने, किसानों की समस्याओं को हल कराने, घर के बाहर खड़ी गाडियो का चालान काटने,भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बिगुल फूंकने जैसे अहम मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने की मांग की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने जन विरोधी सरकार के खिलाफ जनजागरण चलाने का फैसला लिया।



इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गौतमबुद्ध द्वार से दलित प्रेरणा स्थल तक जनविरोधी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन अनुमति ना मिलने के कारण वर्चुअल मीटिंग की गई। अंग्रेज़ो के खिलाफ 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया था उसी तरह उत्तर प्रदेश की इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ समाजवादियों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जनता को भाजपा सरकार से मुक्ति नहीं मिल जाती। पार्टी कार्यकर्ताओं की बताई समस्याओं व सुझाव पर अमल कर रणनीति तैयार की जाएगी।
 इस अवसर पर वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना ने कहा कि स्कूल फीस,  बिजली बिल माफ करे सरकार क्योंकि इस समय लोगों के पास रोजगार नहीं हैं और उद्योग धंधे चौपट है। इस आपदा काल में भी सरकार अगर राहत नहीं देगी तो मजबूरन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी पड़ेगी। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी सकारात्मक कदम उठाएगी।
इस अवसर पर महिला सभा अध्यक्ष शालिनी खारी, मुकेश प्रधान, विनोद यादव, डॉ आश्रय गुप्ता, बबलू चौहान, चिंटू त्यागी, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, विकी तंवर, लखन यादव, धर्मपाल प्रधान, प्रेमपाल यादव, गौरव चौधरी , चरन सिंह राजपूत आदि नेता वर्चुअल मीटिंग में मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर