सपा शासनकाल की उप्लब्धियों पर नोएडा टैक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर आवाहन पत्र वितरित
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 अगस्त 2020, नोएडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में सेक्टर 29 स्थित टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर आवाहन पत्र वितरित किये साथ ही सपा शासनकाल की उप्लब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में किये गए विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की। सभी ने आगामी चुनाव में मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि नोएडा सहित पूरे उत्तरप्रदेश में सपा शासनकाल में बिना भेदभाव के विकास की नई इबारत लिखी गई। नोएडा स्टेडियम, मेट्रो रेल , मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 34 में नारी निकेतन, सेक्टर 33 में शिल्प हॉट, होशियार पुर में बालिका इंटर कॉलेज, सर्फाबाद में मिनी स्टेडियम, एलिवेटेड रोड, अंडर पास, विद्युत सब स्टेशन, नए थानों का निर्माण सहित तमाम ऐतिहासिक कार्य कराए वहीं वर्तमान सरकार उद्घाटन का उद्घाटन करने में लगी है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आगे आने वाले समय में सपा की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पैटर्न आर पी यादव ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है । लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। अखिलेश जी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए थे साथ ही अधिवक्ताओं को तमाम सहूलियत प्रदान की गई थीं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पैटर्न आर पी यादव, अध्यक्ष आलोक यादव, महामंत्री मनीष भारद्वाज, आर के सज्जन , डीके शुक्ला, एम एच नकवी, सुभाष गुप्ता, अतुल शर्मा , दीपक मखीजा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments