श्रीजगन्नाथ एकता संघ और भंगेल व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों को श्रद्धांजलि दिया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 15 अगस्त 2020, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर श्रीजगन्नाथ एकता संघ और भंगेल व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। चीन और भारत के सैनिको के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष में हमारे बीस जवान शहीद हो गए थे। उनकी याद में सभी के नाम पर भंगेल ब्रम्ह कॉलोनी स्थित साई मन्दिर परिसर के आस पास पौधरोपण किया गया। जिसमे कदम, पाकर, जामुन, गुलमोहर आदि के वृक्ष लगाए गए।इससे पहले सभी शहीद जवानों के चित्र पर तिलक कर उनको पुष्प अर्पित किए गए। सभी ने पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी भी ली।
इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने देश के अमर शहीदों के नाम पर पौधारोपण करने के लिए समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। देश की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया हम सभी देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि अपने शहीदों और देश की रक्षा करने वाले अपने सैनिकों का सम्मान करें। भारत की एकता अखंडता के लिए सभी भारतीय मिलकर कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारे देश की खूबसूरती है। हमारे जवान सरहद की रक्षा करते हैं तभी हम सुरक्षित है। शहीदों को स्वतंत्रता दिवस पर नमन करता हूँ। इस अवसर पर मनोज गोयल, भंगेल चौकी इंचार्ज अरुण कुमार, सलारपुर चौकी इंचार्ज दिनेश मलिक, नितिन गर्ग, मनोज गौतम, मुकेश बंसल, अरुण गोयल, पुष्पेंद्र बंसल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments