सुपर स्‍पेसियस वाली इंटीरियर्स के साथ आएगी नई Jazz


शब्दवाणी समाचार, वीरवार 27 अगस्त 2020, नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक नई होंडा Jazz को नए लुक, प्रीमियम स्‍टाइल, एक नए फ्लैगशिप ग्रेड Jazz ZX और सेगमेंट लीडिंग फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया है। शानदार डिजाइन के साथ, नई Jazz अपने मॉडर्न स्‍पोर्टी स्‍टाइल, एयरोडायनामिक क्षमता, क्‍लास-लीडिंग कैबिन-स्‍पेस, एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स की फुल रेंज के साथ आकर्षक रूप को प्रदर्शित करती है।  उन उपभोक्‍ताओं की जरूरत को पूरा करने के लिए, जो न केवल समझदार हैं बल्कि बेहतरीन उत्‍पाद चाहते हैं, नई Jazz लाइन-अप में एक नया फ्लैगशिप ग्रेड ZX को शामिल किया गया है। एक्‍सटीरियर डिजाइन के मामले में, नई होंडा Jazz कई परिष्‍कृत फीचर्स के साथ आती है, जिसमें न्‍यू क्रोम एसेंचुएटेड हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक ग्रिल, डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलैम्‍प (इनलाइन शेल) के साथ एडवांस्‍ड एलईडी पैकेज, नए एलईडी फॉग लैम्‍प, सिग्‍नेचर रियर एलईडी विंग लाइट और नए तरह से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बम्‍पर्स शामिल हैं। नई Jazz का सबसे खास फीचर है नया पेश किया गया सेगमेंट एक्‍सक्‍लूसिव ‘वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ’, जो प्रीमियम हैचबैक में एक नया ट्रेंड स्‍थापित करेगा। 
नई Jazz के लॉन्‍च पर बोलते हुए, श्री गाकू नाकानिशी, प्रेसिडेंट और सीईओ, होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा, “नई Jazz को लॉन्‍च करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। होंडा Jazz को एक स्‍टाइलिश और स्‍पोर्टियर लुक देने के अलावा, सेगमेंट एक्‍सक्‍लूसिव सनरूफ की पेशकश कार को एक नया आयाम देगा और इसे सेगमेंट में सबसे अलग बनाएगा। हैचबैक में प्रीमियम फीचर्स के साथ अत्‍यधिक स्‍पेसियस कैबिन नई Jazz को सर्वश्रेष्‍ठ बनाता है और हमें पूरा भरोसा है कि हमारे ग्राहकों द्वारा इसे बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिलेगी। उन्‍होंने आगे कहा कि, अनलॉक चरण में अपना परिचालन दोबारा शुरू करने के बाद पिछले दो माह में नए लॉन्‍च और नए वर्जन सहित यह हमारा चौथा प्रोडक्‍ट लॉन्‍च है। हम अपने उत्‍पादन में भी वृद्धि कर रहे हैं और हमें उम्‍मीद है कि उपभोक्‍ता विश्‍वास में सुधार आने एवं पहले ही शुरू हो चुके त्‍योहारी सीजन के साथ, हम अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने में सक्षम होंगे।



नई Jazz का इंटीरियर एक सुपर स्‍पेसियस, प्रीमियम और आरामदायक कैबिन प्रदान करता है, जो अपनी श्रेणी में सबसे बड़ा है। यह उपभोक्‍ताओं को एडवांस्‍ड इंटीरियर इक्विपमेंट और कम्‍फर्ट फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल, टचस्‍क्रीन पैनल के साथ ऑटो एसी, एलसीडी डिस्‍प्‍ले और ईको असिस्‍ट एम्बिएंट रिंग्‍स के साथ मल्‍टी इंफोर्मेशन कॉम्‍बी मीटर, स्‍टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, टेलीफोनी और वॉयस कंट्रोल्‍स, व्‍हाइट और रेड कलर में वन पुश स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन और कीलेस रिमोट के साथ होंडा स्‍मार्ट की सिस्‍टम की पेशकश करती है। नई Jazz एक बहुत सुविधाजनक और बड़े 354 लीटर कार्गो स्‍पेस के साथ आती है, जो अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है।   
नई Jazz के मैनुअल और 7 स्‍पीड सीवीटी (Continuously Variable Transmission) दोनों वेरिएंट्स होंडा के पहले से प्रशंसित और बीएस-6 अनुपालन वाले 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन से संचालित होंगे। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 90 पीएस का अधिकतम पावर और 4800 आरपीएम पर 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह होंडा के एडवांस्‍ड 5-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सुसज्जित है, जो टेस्‍ट आंकड़ों के मुताबिक 16.6 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रभावी ईंधन दक्षता प्रदान करता है। नई Jazz का ऑटोमैटिक वेरिएंट अर्थ ड्रीम्‍स टेक्‍नोलॉजी सीरीज के होंडा के एडवांस्‍ड सीवीटी टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है, और यह 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। नई Jazz अपने सेगमेंट में अकेली ऐसी कार है, जो अधिक उत्‍साही ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए शिफ्ट को कंट्रोल करने के लिए सीवीटी वेरिएंट्स में रेस इन्‍सपायर्ड स्‍टीयरिंग व्‍हील माउंटेड पैडल शिफ्टर्स से सुसज्जित है। Jazz का सीवीटी वेरिएंट्स सबसे लोकप्रिय वेरिएंट है और पिछले साल Jazz की कुल बिक्री में इसकी हिस्‍सेदारी लगभग 70 प्रतिशत थी।     
नई Jazz की खूबसूरती और सुविधा को बढ़ाने के लिए इसमें एक एडवांस्‍ड इंफोटेनमेंट सिस्‍टम डिजीपैड 2.0 को जोड़ा गया है, जो आसान और स्‍मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। 17.7 सेमी एडवास्‍ंड टचस्‍क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेवीगेशन सिस्‍टम एप्‍पल कारप्‍ले, एंड्रॉयड ऑटो, नए लॉन्‍च हुए वेबलिंक के जरिये आसान स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कई एडवांस्‍ड फंक्‍शन जैसे वॉयस कमांड, मेसैज, ब्‍लूटूथ हैंड्सफ्री टेलीफोनी व ऑडियो और वायरलेस इंफ्रारेड रिमोट भी मिलते हैं।  
नई Jazz होंडा की एक्टिव और पैसिव सेफ्टी टेक्‍नोलॉजीज से सुसज्जित है, जो सभी वेरिएंट्स में स्‍टैंडर्ड इक्विपमेंट के रूप में उपलब्‍ध कराए जाएंगे। इसमें होंडा की अपनी एडवांस्‍ड कम्‍पैटिबिलटी इंजीनियरिंगTM (ACETM) बॉडी है, जो टकराव की स्थिति में अन्‍य वाहनों को कम नुकसान पहुंचाते हुए आत्‍म-सुरक्षा को बढ़ाती है। सेफ्टी फीचर्स में स्‍टैंडर्ड डुअल फ्रंट एसआरएस एयरबैग्‍स, ईबीडी के साथ एबीएस, गाइडलाइंस के साथ मल्‍टी-व्‍यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर साइड विंडो वन टच अप/डाउन ऑपरेशन, इम्‍पैक्‍ट मिटीगेटिंग फ्रंट हेड रेस्‍ट, इमोबिलाइजर एंटी-थेफ्ट सिस्‍टम, पेडेस्ट्रियन इनजरी मि‍टीगेशन टेक्‍नोलॉजी आदि शामिल हैं।  
ZX ग्रेड की पेशकश के साथ, नई Jazz अब तीन फीचर-पैक्‍ड ग्रेड्स- V, VX और ZX के साथ मैनुअल और सीवीटी दोनों वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्‍ध होगी। नई Jazz 5 कलर ऑप्‍शन- रेडिएंट रेड मेटालिक, लूनर सिल्‍वर मेटालिक, प्‍लेटिनम व्‍हाइट पर्ल, मॉडर्न स्‍टील मेटालिक और गोल्‍डन ब्राउन मेटालिक में उपलब्‍ध होगी। 
नई होंडा Jazz की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत निम्‍नलिखित है: 
नई Jazz  V VX ZX
मैनुअल  Rs. 7,49,900 Rs. 8,09,900 Rs. 8,73,900
CVT ऑटोमैटिक  Rs. 8,49,900 Rs. 9,09,900 Rs. 9,73,900



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर