वॉल्वो ट्रक्स एवं डेल्हीवरी विशेष रूप से तैयार एक्सप्रेस कार्गो के लिए


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 21 अगस्त 2020, नई दिल्ली। देश में लॉजिस्टिक्स की लागत कम करने की सरकार की महत्वाकांक्षा के साथ वॉल्वो बेहतर समाधान प्रदान करने के लिए काम कर रहा है, जिनसे तीव्र टर्न-अराउंड टाईम, ट्रक्स के लिए ज्यादा अपटाईम, सुरक्षित एवं आरामदायक ट्रक्स उपलब्ध हो सकेंगे और ड्राईवर ज्यादा उत्पादकता प्रदान कर सकेंगे।
वॉल्वो वो ट्रक लॉन्च कर रहा है, जो यूरोप की सड़कों पर चलते हैं और दुनिया में लॉजिस्टिक्स का सबसे प्रभावशाली सिस्टम प्रदान करते हैं। इन ट्रक्स को भारतीय परिस्थितियों में ढाला गया है।
ये कस्टम बिल्ट समाधान लगभग 93सीयूएम की ज्यादा क्षमता वाले ट्रॉलर्स द्वारा एक्सप्रेस कार्गो मूवमेंट की एफिशियंसी बढ़ाएंगे तथा दिन में 20 घंटे तथा साल में 300,000 किलोमीटर तक की औसत दूरी तय करेंगे। ये ट्रैक्टर ट्रॉलर एफिशियंसी एवं उत्पादकता प्रदान कर उद्योग में क्रांति ला देंगे। इनकी एफिशियंसी एवं उत्पादकता भारत में चल रहे मौजूदा ट्रैक्टर्स के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा होगी। लॉजिस्टिक्स उद्योग को ऐसे ट्रक्स की जरूरत है, जो वाहन के अपटाईम, विश्वसनीयता एवं लोड ले जाने की क्षमता तथा हर साल में तय किए जाने वाले किलोमीटर के मामले में मापदंड स्थापित कर सकें, जिससे ई-कॉमर्स व्यवसाय की मांग को पूरा किया जा सके। बदलती जमीनी वास्तविकताओं के साथ लॉजिस्टिक्स उद्योग नए अवसरों के लिए तैयार हो रहा है, जिससे लंबे हॉल ट्रांसपोर्ट उद्योग में क्रांति आ जाएगी।



वीई कमर्शियल वैहिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘टर्न-अराउंड एवं एफिशियंसी इन ट्रक्स का मुख्य उद्देश्य है। जब आपके पास बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले विश्वसनीय एवं ड्राईवर के लिए आरामदायक ट्रक होंगे, तो मशीन की परफॉर्मेंस भी सबसे उत्तम मिलेगी। वॉल्वो में आरामदायक केबिन और बेहतर क्लच-फ्री ड्राईवलाईन है, जिससे ड्राईवर्स 20 घंटों तक आसानी से ड्राईविंग कर सकते हैं। ट्रक के पूरे सफर के दौरान टेलीमेटिक्स द्वारा संपूर्ण आंकड़ों को कैप्चर कर उनका विश्लेषण व करेक्शन किया जा सकता है। डिलीवरी टाईम में कमी आने से ग्राहक कम से कम समय में अपने ग्राहकों को डिलीवरी करने का व्यवसायिक लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं, जिससे ऑर्डर्स के निरस्त होने के मामले घट जाते हैं। मॉर्थ द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के बाद हम ट्रॉलर्स पर इंटरचेंजिएबिलिटी का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे उत्पादकता और ज्यादा बढ़ जाती है। हम लॉजिस्टिक चेन में एक महत्वपूर्ण लिंक स्थापित कर रहे हैं। इससे प्रोडक्टिविटी में 20 प्रतिशत तक का सुधार दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम सड़क मार्गों पर जीएसआर के लिए मॉर्थ को धन्यवाद देते हैं, जिससे भारत में काफी कुछ बदल जाएगा। वॉल्वो ट्रक सड़क मार्गों पर अग्रणी हैं और हमें विस्तृत वैश्विक अनुभव है। हमें उम्मीद है कि हम सुरक्षा के स्टैंडर्ड बनाए रखते हुए देश में लॉजिस्टिक्स की एफिशियंसी में सुधार कर देंगे।
श्री साहिल बरुआ, चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एवं को-फाउंडर, डेल्हीवरी ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मौजूदा महामारी के बाद हम और ज्यादा मजबूत हुए हैं। हम दिल्ली, मुंबई एवं बैंगलोर में मुख्य स्थानों पर भारत के सबसे बड़े ट्रक टर्मिनल बना रहे हैं तथा अपनी फ्लीट को अपग्रेड व विस्तार करते हुए ज्यादा पार्टनर फ्लीट्स भी ला रहे हैं। वॉल्वो के साथ हमारी साझेदारी एवं एक्सप्रेस ट्रकिंग में ट्रैक्टर-ट्रॉलर्स की पहली स्थापना ‘भविष्य के लिए तैयार’ बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्री पेर-एरिक लिंडस्ट्रॉम, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट- वॉल्वो ट्रक्स इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘भारत में ट्रांसपोर्ट एफिशियंसी के ग्लोबल स्टैंडर्ड विकसित हो रहे हैं, जिसका समय आ गया है। चीन एवं अन्य दक्षिण एशियाई देशों ने कुछ साल पहले रिजिड ट्रक्स को उच्च परफॉर्मेंस एवं उच्च क्षमता वाले ट्रैक्टर ट्रॉलर कॉन्सेप्ट से बदला था। वॉल्वो ट्रक्स पर हम उत्पाद व सेवाओं में अभिनवता लाते रहेंगे, जिससे इस क्षेत्र में अपेक्षाएं बढ़ती रहें।
डेल्हीवरी एवं वॉल्वो ट्रक्स: एक्सप्रेस ट्रकिंग का परिदृश्य
डेल्हीवरी देश के सबसे बड़े सतही फ्लीट नेटवर्क में से एक का संचालन करता है। यह हर रोज 2300 से ज्यादा शहरों, कस्बों एवं गांवों में 17,500 पिन कोड्स तक सेवाएं देता है। हमारे ट्रक देश में रोज 500,000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करते हैं। इस कस्टमाईज़्ड डिज़ाईन समाधान द्वारा डेल्हीवरी एवं वॉल्वो भारत में जाँच व क्रियान्वयन के लिए एक साथ आए हैं। यह समाधान एक्सप्रेस ऑपरेशंस प्रदान करेगा, जो सेवाओं की स्पीड एवं लागत की समस्याओं को हल करेंगे। नई फ्लीट का समावेश हमने 2019 के अंत में किया और पिछले 9 महीनों में सफलतापूर्वक लंबी हॉल लेंस चला चुके हैं। यह फ्लीट प्रति माह प्रति वाहन 20,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करती है, जो उद्योग में सबसे अधिक तथा हमारे खुद के नेटवर्क के औसत से ज्यादा है। हम ट्रकिंग के मामले में सुरक्षा के महत्व को नजरंदाज नहीं कर सकते। इस वाहन में कम्फर्ट, आसान ड्राईविंग एवं सुरक्षा पर बल दिया जाना बहुत आवश्यक है, ताकि हमारे लोग हर दिन भरोसे के साथ संचालन कर सकें। भविष्य में हमें इस पायलट की सफलता के आधार पर एक्सप्रेस ट्रकिंग उद्योग में विशाल ट्रैक्टर-ट्रॉलर देखने को मिलेंगे। इससे न केवल सड़कों पर कम वाहन निकलेंगे, बल्कि कार्गो के आवागमन में कम फ्यूल लगेगा और उपभोक्ताओं तक शिपमेंट पहुंचाने की लागत कम आएगी।
अच्छा ट्रक सर्वश्रेष्ठ कैसे बनता है?
ज्यादातर लोग एफिशियंसी को इसका श्रेय देंगे। वो सही भी हैं, लेकिन व्यवहारिक रूप से इसका क्या मतलब है? चलिए जानते हैं। हमारे लिए इसका मतलब यह है कि एक ट्रक उस समय चलता रहे जब उसकी जरूरत हो। यह ट्रक फ्यूल की अंतिम बूंद तक का इस्तेमाल करे और पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाए। यह ट्रक बॉडी बिल्डर का काम आसान व तीव्र बनाए, फिर चाहे उसकी संरचना कैसी भी क्यों न हो। और यह ट्रक ड्राईवर को कम मेहनत में अच्छा काम करने में समर्थ बनाए। 
वॉल्वो एफएम को हमने ठीक ऐसे ही डिज़ाईन किया है। इस ट्रक में अनेक अभिनव खूबियां हैं, जैसे इसमें आई-शिफ्ट है, जो आपका दिन बदल देगा। यह भविष्य का परिवहन है।
हम लॉजिस्टिक्स चेन में एक महत्वपूर्ण लिंक स्थापित कर रहे हैं। इंटरचेंजिएबल कंटेनर, जिसका मतलब है कि आप ग्लोबल सप्लाई चेन में अगला लिंक बनने के लिए तैयार हैं। आपको हर कदम पर प्रभावशाली काम करने के लिए केवल सही टूल की जरूरत होगी।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया