छात्रों ने ऑनलाइन व क्लासरूम लर्निंग की मिली-जुली व्यवस्था को सराहा : एडवॉय सर्वे


शब्दवाणी समाचार, रविवार  13 सितम्बर 2020, नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के दौरान विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों की रुचि पर एडवॉय द्वारा सर्वे किया गया है। एजुकेशन कंसल्टेंसी प्लेटफॉर्म ने यूके, यूएस, कनाडा और आयरलैंड में पढ़ने के इच्छुक 4 हजार भारतीय छात्रों पर सर्वे किया है। यह अध्ययन बताता है कि 35 फीसदी छात्र उच्च शिक्षा के लिए सितंबर 2020 में कनाडा जाने की इच्छा रखते हैं, जबकि 33 फीसदी छात्रों ने आयरलैंड को चयन किया है।इसके विपरीत सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि जनवरी, 2021 में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा छात्रों ने यूएस को वरीयता दी है, जबकि कनाडा दूसरे स्थान पर है। सर्वे के अनुसार 45 फीसदी छात्रों ने विदेश में पढ़ाई के लिए अमेरिका और 35 फीसदी ने कनाडा को वरीयता दी है।
दुनियाभर में लॉकडाउन लागू होने के कारण सभी शैक्षिणक संस्थान बंद हैं, यात्राओं पर रोक है और क्वारंटीन करने का प्रावधान किया गया है। ऐसी परिस्थिति में कुछ अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन लर्निंग और क्लासरूम लर्निंग की मिली-जुली व्यवस्था अपनाने की इच्छा दिखाई है। सर्वे में पता चला है कि यूके में पढ़ने के इच्छुक 42 फीसदी भारतीय छात्रों ने ऑनलाइन लर्निंग और आमने-सामने क्लासरूम में पढ़ाई करने की मिश्रित व्यवस्था को सराहा है।



पिछले महीने यूके होम ऑफिस ने घोषणा की थी कि अंतर्राष्ट्रीय छात्र अभी ऑनलाइन कोर्स शुरू कर सकते हैं और अप्रैल 2021 से कैंपस जॉइन कर सकते हैं। कई अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज ने परिस्थितियां बेहतर होने तक इस तरह की मिश्रित व्यवस्था अपनाने की इच्छा जाहिर की है।
एडवॉय के सीईओ और सादिक बाशा ने कहा कि “एडवॉय में हम विदेशों में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए जो जरूरी होता है, वो करते हैं। यह सर्वे प्रमुख तौर पर यह समझने के लिए आयोजित किया गया था कि कोरोनावायरस महामारी ने विदेशों में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के निर्णय को किस प्रकार बदला है। हम बार-बार यही बात दुहराना चाहते हैं कि हम छात्र और हायर एजुकेशन कम्युनिटी हैं, जो इस संकट के दौर में छात्रों की मदद करना चाहती है। हम मेंटर की सहायता से छात्रों को उनके भविष्य के बारे में सही निर्णय लेने के लिए गाइड कर रहे हैं।”
यूके आधारित विदेशी प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने में भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। एडवॉय एक मुफ्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन वाले संभावित अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को सुझाव, कंटेंट और सहयोग मुहैया कराता है।
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी और रियल लाइफ दोनों में माध्यमों से छात्रों को सही कोर्स के चयन, स्कॉलरशिप विकल्प, आवेदन करने में आदि के बारे में सुझाव मुहैया कराता है। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया में एडवॉय छात्रों को एकोमडेशन, मेडिकल इंश्योरेंस और यूनिवर्सिटी पहुंचने तक के बारे में सुझाव देता है। एडवॉय आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाते हुए यूके, यूएस, कनाडा और आयरलैंड और दुनियाभर की यूनिवर्सिटी में एक ही जगह से आवेदन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का प्रयोग करता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर