डिटेल ने अपनी पहली 'वाशिंग मशीन' पेश किया


शब्दवाणी समाचार, रविवार  13 सितम्बर 2020, नई दिल्ली। एक भरोसेमंद और ग्राहकों के धन की अहमियत समझने वाली उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली वाशिंग मशीन उतारकर अपने होम अप्लायंस उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इस नए उत्पाद की कीमत 5,999 रुपये और जीएसटी शुल्क है जिसे ग्राहक डिटेल की भारतीय वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने सेमी—आॅटोमेटिक वाशिंग मशीन बाजार में उतारा है जिसे भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। नवोन्मेषक और मेक फॉर इंडिया वाशिंग मशीन में कम बिजली लगती है जबकि चलने के दौरान इसकी आवाज और वाइब्रेशन भी कम आती है।
डिटेल की वाशिंग मशीन का वजन 6.8 किग्रा है और यह एसी/50 हट् र्ज 230 वोल्ट की बिजली सप्लाई को सपोर्ट करती है। इसका वाशिंग इनपुट 360 वाट है जबकि इसका स्पिनिंग इनपुट पावर 150 वाट है। इसमें अधिकतम 65 लीटर तक पानी भरा जा सकता है जबकि कम से कम 30 लीटर पानी होना जरूरी है। इसके वाशर को धुलाई में कुल 15 मिनट लगते हैं और स्पिनर को 5 मिनट लगते हैं। डिटेल वाशिंग मशीन की मोटर पर 5 साल की वारंटी और संपूर्ण मशीन पर 2 साल की वारंटी है।



वाशिंग मशीन की पेशकश के साथ ही कंपनी भारतीय होम अप्लायंस बाजार में बड़ी हिस्सेदारी पर कब्जा करना चाहती है। व्यापार पार्टनरों, रिसेलरों और एकमुश्त बड़े आर्डर के लिए यह उत्पाद भारत के पहले हाइब्रिड ई—डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म B2Badda.com पर उपलब्ध है।
इस मौके पर डिटेल के संस्थापक और सीईओ योगेश भाटिया बताते हैं, 'देश के कई हिस्सों में घरेलू सहायक कम हो जाने या खत्म हो जाने के कारण उपभोक्ता अब ऐसे उपकरणों की तलाश करते हैं जो उनका जीवन आसान बना सके। मौजूदा परिस्थितियों में हमने उपभोक्ताओं की अपेक्षा को समझने की कोशिश की और अपनी नई वाशिंग मशीन में ग्राहकों की हर संभावित पसंद देने की कोशिश की है। हमारा लक्ष्य अच्छा अनुभव देने के लिए किफायती मूल्य पर नवोन्मेषक उत्पाद पेश करते रहना है।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन