निफ्टी 11,600 मार्क से नीचे आया, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 19 सितम्बर 2020, नई दिल्ली। कारोबारी सत्र में भारतीय सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए, जो बैंकिंग और मेटल शेयरों की वजह से गिरे। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार को सबसे ज्यादा खींचा। निफ्टी 0.76% या 88.45 अंक नीचे और 11,600 अंक से नीचे 11,516.10 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.82% या 323.00 अंकों की गिरावट के साथ 38,979.85 पर बंद हुआ।
हिंडाल्को (4.35%), टाटा मोटर्स (2.44%), श्री सीमेंट (2.34%), बजाज फिनसर्व (2.20%), और अदानी पोर्ट्स (2.01%) निफ्टी के टॉप गेनर थे, जबकि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (4.26%) ज़ी एंटरटेनमेंट (2.36%), एचसीएल टेक्नोलॉजी (2.16%), इंफोसिस (0.92%), और मारुति सुजुकी (0.74%) निफ्टी के टॉप लूजर थे।
फार्मा, आईटी और मीडिया को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.53% की गिरावट आई है।



इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 4.32% की बढ़त हुई और इसने 86.90 रुपए पर कारोबार किया। कंपनी को भारतीय रेलवे से 1,900 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को 2251 रूट किलोमीटर (आरकेएम) के विभिन्न मार्गों का विद्युतीकरण का काम सौंपा गया है।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड
कंपनी को 1,342 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जिसमें पूर्वी एशिया में लगभग 725 करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और ओडिशा में कुल 471 करोड़ रुपये के सप्लाई प्रोजेक्ट शामिल हैं। कंपनी के शेयरों में 7.45% की बढ़ोतरी हुई और उसने 57.00 रुपए पर कारोबार किया।
डालमिया भारत लिमिटेड
डालमिया भारत के स्टॉक्स में 3.31% की तेजी रही और इसने 793 रुपए पर कारोबार किया। ग्लोबल रिसर्च फर्म सीएलएसए ने स्टॉक पर बाय का कॉल बनाए रखा। सीएलएसए ने टारगेट प्राइज को कम करते हुए 1000 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
एचएसआईएल लिमिटेड
इस रिपोर्ट के बाद कि कंपनी 21 सितंबर को शेयर बायबैक पर विचार करेगा। इसके बाद एचएसआईएल के शेयर में 7.59% की बढ़ोतरी हुई और 73.00 रुपए रुपए पर कारोबार किया। कंपनी ने जून तिमाही में 17.35 करोड़ रुपये के नेट लॉस की सूचना दी। ऑपरेशंस से कंपनी का राजस्व घटकर 251.55 करोड़ हो गया।
धानुका एग्रीटेक लि
कंपनी ने हाल ही में 1000 रुपए प्रति शेयर के अंतिम मूल्य पर 10,00,000 इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी। आज के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में 6.75% की वृद्धि हुई और यह 821.00 रुपए पर कारोबार किया।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के स्टॉक्स में 2.44% की गिरावट आई और 147.75 रुपए पर कारोबार किया। कंपनी ने नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में साल-दर-साल आधार पर 29% और महीने-दर-महीने आधार पर 32% की गिरावट दर्ज की।
भारतीय रुपया
घरेलू इक्विटी मार्केट्स में बिकवाली के दबाव के बावजूद भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.55 रुपए पर कमजोरी के साथ बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
दुनिया भर में कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि और महामारी की वजह से बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच वैश्विक बाजारों ने गिरावट के साथ कारोबार किया। नैस्डैक में 1.25%, हैंग सेंग में 1.56% की गिरावट आई, निक्केई 225 में 0.67% की गिरावट आई, जबकि एफटीएसई में 100 और एफटीएसई एमआईबी में 0.59% और 1.24% की गिरावट आई।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर