नोएडा के सपा नेताओं ने तहसील दादरी पर मोदी एवं योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 22 सितम्बर 2020, गौतम बुध नगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नोएडा के सपा नेताओं ने सुबह 10 बजे इकट्ठे होकर तहसील दादरी की ओर कूच किया। इस दौरान सपा नेताओं ने भाजपा की मोदी एवं योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी तहसीलों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का आदेश कार्यकर्ताओं को दिया था। सपा नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई और लोग बेरोजगार है। काम धंधे भी चौपट हो गए हैं जिससे लोगों को अपना जीवन अंधकारमय नजर आ रहा है। सरमायेदारों की सरकार में किसान, नौजवान , गरीब , मजदूर सभी बेहद परेशान हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भरत प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा निजीकरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार अपने कर्मों से गिर जाएगी। अखिलेश यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी जिससे पुनः विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। हत्या, लूट, बलात्कार की बाढ़ सी आई हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सभी अखिलेश जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भूले प्रधान, युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित , मोनू खारी, तेजप्रकाश त्यागी, बसीम कुरेशी, बलराम यादव, राहुल त्यागी, सचिन यादव, मोहित पंडित, बॉबी भाटी,रविंदर चौहान, अर्जुन चौहान, प्रदीप शर्मा,संजय यादव, अजब सिंह यादव, हर्ष चौहान सहित तमाम नेता मौजूद रहे।





Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर