पियरसन इण्डिया आयोजित करेगी मॉक जेईई एडवांस्ड ऑल इण्डिया रिमोट प्रॉक्टर्ड टेस्ट


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार  8 सितम्बर 2020, नई दिल्ली। देश भर के हज़ारों महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड की तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए दुनिया की अग्रणी डिजिटल लर्निंग कंपनी पियरसन ने आज फ्री मायइनसाईट्स जेईई एडवांस्ड ऑल इण्डिया रिमोट प्रॉक्टर्ड टेस्ट की घोषणा की है जिसका आयोजन क्रमशः 12 और 13 सितम्बर को किया जाएगा।
एमएचए द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्र पहले से जेईई मेन्स परीक्षा की प्रक्रिया में हैं, जो 6 सितम्बर तक चलेगी, और इसमें क्वालीफाई होने वाले छात्र 27 सितम्बर 2020 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ऐसे में पियरसन द्वारा पेश किया गया मॉक प्रॉक्टर्ड टेस्ट एकदम सही समय पर लाया गया है, जो छात्रों को अपने खुद के मूल्यांकन के लिए दो सप्ताह का समय देगा। उन्हें जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने से पहले अपने परफोर्मेन्स पर फीडबैक दिया जाएगा, जिससे वे समझ सकेंगे कि वे कौन से अध्यायों में पूरी तरह तैयार हैं और कौन से विषयों पर उन्हें और मेहनत करने की ज़रूरत है। इस टेस्ट में तुरंत रिपोर्ट मिलने के कारण वे एडवांस परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकेंगे।



राजेश पंकजक्शन, डायरेक्टर- प्रोडक्ट, पियरसन इण्डिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के चलते शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी की भूमिका बहुत अधिक बढ़ गई है। चूंकि हम अनलॉक 4.0 में प्रवेश कर रहे हैं, जहां अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है, सभी कुछ सामान्य दिशा की ओर बढ़ने लगा है। इसी बीच प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के उम्मीदवार भी लम्बी अनिश्चितताओं और चिंताओं के बाद परीक्षाओं में जुट गए हैं। इस मुश्किल समय में प्रॉक्टर्ड परीक्षा इन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी, जो उनकी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाएगी। छात्रों की तैयारी में मदद करने और उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए पियरसन इण्डिया जेईई अडवान्स्ड के लिए अपनी तरह का पहला रिमोट प्रॉक्टर्ड टेस्ट लेकर आई है, जो उन्हें वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्रदान करेगा, परीक्षा में जारी ऑल इण्डिया रैकिंग से उन्हें अपने परफोर्मेन्स और तैयारी का मूल्यांकन करने का मौका मिलेगा। हमारा मानना है कि यह छात्रों को आत्मविश्वास देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वे इसके आधार पर अच्छी तैयारी कर  परीक्षा में टॉप स्कोर ला सकेंगे और अपने उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित कर सकेंगे।
लॉकडाउन बढ़ने के कारण प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं को दो बार टाला गया। लम्बे समय तक इस रूकावट के बाद परीक्षा की अंतिम तिथि, शिक्षा और कोचिंग संस्थानों को लेकर छात्रों में अनिश्चितता बनी हुई है। पियरसन माय इनसाईट्स प्रॉक्टर्ड टेस्ट में 2 पूरी लंबाई के टेस्ट, पिछले साल के पेपर तथा टेस्ट देने के वाले छात्रों के लिए रिपोर्ट शामिल होगी, जिससे छात्र अपने खुद के परफोर्मेन्स का मूल्यांकन कर सकेंगे। 



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया