रेनॉ ने 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डस्टर को लॉन्च किया


शब्दवाणी समाचार, वीरवार  3 सितम्बर 2020, नोएडा। रेनॉ इंडिया की कार डस्टर का नया वेरिएंट भारतीय कार बाज़ार की सोच बदलने जा रहा है। ठीक वैसे ही जैसे राफेल ने रक्षा के क्षेत्र में भारत की ताकत और उसे देखने का नजरिया बदल दिया है। रेनॉ और राफेल दोनों ही फ्रांस की कंपनियां हैं जिसकी धमक दुनिया भर में गूंज रही है। रेनॉ इंडिया के रीज़नल बिजनेस हेड दीपक रैना और नोएडा ईकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय पुरी ने नोएडा के सेक्टर दो स्थित शो रूम में ‘न्यू रेनॉ डस्टर टर्बो’ को लांच  करते हुए यह दावा किया है। इस अवसर पर हुए समारोह में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के जनरल मैनेजर रोहित देव झा (आईआरएस) मुख्य अतिथि रहे। एक्टिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस समारोह का आयोजन किया था।  
रैना-पुरी बताते हैं कि रेनॉ टर्बो डस्टर 5 वेरियंट्स में उपलब्ध है। इसमें 3 मैन्युअल गियर बॉक्स (RXE, RXS, RXZ) के विकल्प हैं। दो X-Tronic CVT का विकल्प भी ग्राहकों को मिलेगा। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर के RXE, RXS और RXZ वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 10.49 लाख, 11.39 लाख और 11.99 लाख रुपये है। वहीं, RXS ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है जबकि ऑटोमैटिक RXZ की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है। दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा के सेक्टर 2 और सेक्टर 63 से एसयूवी के नये वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। समारोह में सेक्टर 2 नोएडा के ब्रांच मैनेजर सरोज झा और सेक्टर 63 के मैनेजर गौरव शर्मा,  रिनाल्ट इंडिया के एरिया मैनेजर संदीप खेड़ा औऱ रिजनल मैनेजर रमण समेत योगेश शर्मा, आजाद सैनी, सुनील, शिवानी, अविनेश, राहुल सभी गणमान्य लोग और स्टाफ मौजूद रहे!



राफेल जिस तरह से अपने रेंज के युद्धक विमानों में किफायती भी है, आधुनिक भी और उसके फीचर दुनिया में उसे अग्रणी बनाते हैं। ठीक उसी तरह न्यू रेनॉ के दीपक रैना और संजय पुरी का दावा है कि अपने सेगमेंट में डस्टर एसयूवी के नए वेरिएंट सबसे ज्यादा पावर और टॉर्क देने वाली कार है। कीमत के मामले में भी यह बाकी कारों के मुकाबले किफायती है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर  एसयूवी का एक्स-शो रूम प्राइस 10.49 लाख से 13.59 लाख रुपये के बीच है। ये नए वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। इसी कैटेगरी में आने वाली ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस के पेट्रोल वेरिएंट करीब 5 लाख रुपये महंगे हैं। ह्यूंदै क्रेटा के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.17 से 17.21 लाख रुपये के बीच है। वहीं किआ सेल्टॉस के टर्बो वेरिएंट के दाम 15.54 से 17.29 लाख रुपये के बीच है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर