सपा कार्यकर्ताओं ने असगरपुर गांव में ग्रामीणों से की चौपाल पर चर्चा


शब्दवाणी समाचार, सोमवार  14 सितम्बर 2020, नॉएडा। सपा कार्यकर्ताओं ने चौपाल पर चर्चा के तहत सेक्टर 128 स्थित असगरपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर गांव के रास्ते की समस्या काफी समय से चल रही है जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। साफ सफाई की समस्या भी है । ग्रामीणों का कहना है कि राजनेता चुनाव के समय ही हमारे वोट लेने के लिए आते है इसके बाद सुध नहीं लेते। ग्रामीणों ने कहा कि सपा सरकार में  किसानों को तवज्जो दी जाती थी लेकिन अब कोई पूछने वाला नहीं है।  इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षा गांव की हुई है। सपा सरकार में हर जगह विकास कार्य किये गए लेकिन अब एकदम ठप हो गए हैं।



 इस अवसर पर सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारियों से मिलकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इस सरकार में किसान, मजदूर, नौजवान बेहद परेशान है। काम धंधे चौपट हो गए हैं और युवा बेरोजगार घूम रहा है। सपा सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व में नोएडा में विकास की नई इबारत लिखी गई थी लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य एकदम ठप हो गए है। इस अवसर पर शीशराम, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, चरण सिंह, बिल्लू गुर्जर, मनवीर, संजय गुर्जर, नरेश, सोनू , शिवव्रत तिवारी, रवि राघव आदि लोग मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर