सपा यूथ फ्रंटल प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार  15 सितम्बर 2020, गौतम बौद्ध नगर। समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के यूथ फ्रंटल प्रकोष्ठों  के कार्यकर्ताओं ने  किसानों की बदहाली, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण में भ्रष्टाचार, आरक्षण पर वार , बीएड परीक्षा में दलितों के निशुल्क प्रवेश पर रोक आदि मुद्दों को लेकर सेक्टर 19 नोएडा स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। युवजन सभा नोएडा ग्रामीण के अध्यक्ष अनिल पंडित ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। सुबह 11 बजे कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंदर पहुंचे। किसान विरोधी, नौजवान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी के नारे युवाओं द्वारा जमकर लगाए गए।
इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश में हत्या ,लूट, बलात्कार की बाढ़ सी आई हुई है। यहाँ पर बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहा है।यूरिया की काला बाजारी हो रही है और डीजल लगातार महंगा होता जा रहा है लेकिन किसान विरोधी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। दलित छात्रों को उत्तरप्रदेश में हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा में निशुल्क प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।जिससे छत्रों में रोष है। जनविरोधी सरकार का जाना तय है।



इस अवसर पर युवजन सभा के अध्यक्ष अनिल पण्डित ने कहा कि निजीकरण में भ्रष्टाचार हो रहा है। युवा बेरोजगार हैं और काम धंधे चौपट हो रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार को हिन्दू मुस्लिम से फुर्सत नहीं है। सरकार के अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा नेता आश्रय गुप्ता ने कहा कि इस सरकार में विकास कार्य एकदम अवरुद्ध हो गए है । 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार का जाना तय है।
इस अवसर पर सपा नेता देवेंद्र अवाना, नीरज शर्मा, डॉ आश्रय गुप्ता, नीरज शर्मा, सैय्यद आफाक अहमद, प्रदीप शर्मा, बलराम पहलवान, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, चिंटू त्यागी, राहुल त्यागी, प्रेमपाल यादव, प्रदीप शर्मा, मोहित पंडित, लखन यादव, बबलू पारचा, अंकित यादव, सचिन यादव, सागर यादव, मोनू खारी, नीतीश बैसोया, देवराज पंडित, जगवीर भाटी, जावेद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, मुजम्मिल सहित तमाम फ्रंटल प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर