हिमालया ने स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च कर स्ट्रेच मार्क श्रेणी में प्रवेश किया



शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। भारत के अग्रणी वैलनेस ब्रांड, हिमालया ड्रग कंपनी ने अपनी एक्सक्लुसिव मदरकेयर श्रेणी, हिमालया फॉर मॉम्स के पोर्टफोलियो का विस्तार किया। कंपनी ने अपनी तरह का प्रथम, टू-स्टेप स्किन केयर रूटीन, हिमालया स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च की, जो माताओं के लिए पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क दिखना कम करेगी। हिमालया इनोवेशन में अग्रणी रहा है और यह अपनी तरह का प्रथम वैलनेस ब्रांड है, जो नव माताओं एवं भावी माताओं के लिए प्राकृतिक गुणों से युक्त उत्पाद प्रस्तुत करता है। वैलनेस ब्रांड के रूप में हिमालया का मानना है कि हर मां को सर्वश्रेष्ठ प्रि एवं पोस्टपार्टम केयर की जरूरत होती है। हिमालया फॉर मॉम्स स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम को सुरक्षित तत्वों द्वारा खास माताओं के लिए बनाया गया है।



डॉक्टर प्रतिभा बबशेत, आयुर्वेद विशेषज्ञ, आरएंडडी, हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘आपकी स्किन की देखभाल की दिनचर्या का पालन करने से स्ट्रेच मार्क दिखने कम हो जाते हैं। ऑईल एवं क्रीम तथा एडवांस्ड हर्ब-ऑईल एवं हर्ब-ऑईल-बटर के मिश्रण में सुरक्षित तत्व मिलाकर लगाने से पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान दिखने वाले स्ट्रेच मार्क प्राकृतिक रूप से कम हो जाते हैं। इसके अलावा, ऑईल एवं क्रीम पोषण व मॉईस्चुराईज़ेशन, दोनों के फायदे प्रदान करते हैं, जिससे स्किन हाईड्रेटेड रहती है और स्किन का लचीलापन बढ़ता है।
श्री एन.वी. चक्रवर्ती, बिज़नेस हेड - हिमालया बेबीकेयर एवं हिमालया फॉर मॉम्स ने कहा, ‘‘हिमालया में हमारा विश्वास है कि माँ का स्थान सबसे ऊपर है। उन्हें विशेष देखभाल व ध्यान की जरूरत होती है। यह लॉन्च माताओं को सुरक्षित व प्रभावशाली समाधान प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। माताएं अपनी स्किन पर लगाए जाने वाले उत्पादों के लिए बहुत सतर्क होती हैं। वो निरंतर ऐसे उत्पाद तलाशती हैं, जो त्वचा पर कोमल व सुरक्षित हों। हिमालया फॉर मॉम्स स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम उन्हें प्राकृतिक गुणों से युक्त सुरक्षित व कोमल देखभाल प्रदान करती है। हम सुरक्षित, प्राकृतिक एवं अभिनव समाधानों का विकास करने पर केंद्रित हैं, जिनसे माताओं को खुशहाल जीवन जीने में मदद मिले।



हिमालया फॉर मॉम्स स्ट्रेच मार्क ऑईल में एल्मंड ऑईल, व्हीट जर्म ऑईल, ओलीव ऑईल, वर्जिन कोकोनट ऑईल एवं सीसम ऑईल मिला है, जो स्किन को गहराई तक जाकर पोषण प्रदान करता है। स्ट्रेच मार्क क्रीम एल्मंड ऑईल, व्हीट जर्म ऑईल एवं ओलीव ऑईल तथा कोकम, मैंगो एवं शिय के बटर से बनी है, जो स्किन में माईस्चर बनाए रखती है। ऑईल एवं क्रीम, दोनों में पॉमग्रेनेट, लिकोरीस एवं सेंटेला हैं, जो स्किन को लचीला बनाते हैं। गर्भ के चौथे माह से लेकर डिलीवरी के कई हफ्तों बाद तक सोने से पहले स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं नहाने के बाद स्ट्रेच मार्क क्रीम लगाना चाहिए। हिमालया स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम को क्रमशः एडवांस्ड हर्ब-ऑईल इन्फ्यूज़न एवं हर्ब-ऑईल-बटर कॉम्प्लेक्स द्वारा बनाया गया है, ताकि यह त्वचा पर कोमल रहे और स्ट्रेच मार्क्स दिखना बंद करे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर