Dolby On की नवीनता का उठाएं आनंद 



• नए रिलीज के साथ यूजर्स इंस्‍टैंट ऑडियो इम्‍प्रूवमेंट के लिए अपने मौजूदा वीडियो और साउंड रिकॉर्डिंग को कर सकते हैं इम्‍पोर्ट


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 31 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। Dolby On एक फ्री iOS और एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन है, जिसे आपके मोबाइल डिवाइस का उपयोग कर बेजोड़ ऑडियो क्‍वालिटी के साथ रिकॉर्डिंग एवं लाइव स्‍ट्रीमिंग साउंड और वीडियो को आसानी से बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। Dolby On किएटर्स को किसी भी समय और कहीं पर भी शानदार साउंड क्‍वालिटी के साथ अपना कंटेंट बनाने के लिए सशक्‍त बनाता है। नए रिलीज के साथ, Dolby On यूजर्स इंस्‍टैंट ऑडियो इम्‍प्रूवमेंट के लिए अब अपने फोन से वीडियो और ऑडियो फाइल्‍स को इम्‍पोर्ट कर सकते हैं। और अपडेटेड वीडियो और ऑडियो एडिटिंग टूल्‍स के साथ, यूजर्स अपने साउंड पर और अधिक नियंत्रण रख सकते हैं। 
एंड्रॉयड के लिए नया रिलीज 
– न्‍यू साउंड टूल्‍स एंड स्‍लाइडर: नए नॉइस रिडक्‍शन स्‍लाइडर के साथ अनचाहे साउंड्स को करें नियंत्रित 
– इम्‍पोर्ट ट्रैक और वीडियो: बस ‘इम्‍पोर्ट बटन’ को दबाएं और Dolby On के साथ किसी भी ऑडियो और वीडियो फाइल्‍स को तुरंत समृद्ध बनाएं। 



– सेविंग: अब, जब आप अपने डिवाइस पर सेव करेंगे, तब Dolby On एप बताएगा कि सही में फाइल कहां सेव है। 
iOS के लिए नया रिलीज
– लाइव स्‍ट्रीमिंग से पहले, नए नॉइस रिडक्‍शन साउंड चेक स्‍लाइडर के साथ किसी भी अनचाहे बैकग्राउंड साउंड को एडजस्‍ट कर सकते हैं। 
– बैच डिलीट- एक बार में कई गानों को जल्‍दी से डिलीट कर सकते हैं
– लो डिवाइस स्‍टोरेज के लिए इम्‍प्रूवमेंट्स: यदि आपके पास कम स्‍टोरेज स्‍पेस है तो इसकी मदद से आप अपने किसी भी रचनात्‍मक क्षण को खोना नहीं चाहेंगे।
Dolby On क्‍या है ?
Dolby On एप को सिर्फ अपने फोन का उपयोग करके शानदार डॉल्‍बी साउंड क्‍वालिटी के साथ आसानी से ऑडियो और वीडियो की रिकॉर्डिंग और लाइव स्‍ट्रीम के लिए डिजाइन किया गया है, जो आपको बेहद सरलता के साथ आपके दिमाग में आए आइडिया को तत्‍काल कैप्‍चर करने में मदद करता है।    
Dolby On संगीतकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को जैसे ही दिमाग में आता है वैसे ही तुरंत अपने आइडिया और धुन को कैप्‍चर करने के लिए एक शक्तिशाली मोबाइल टूल प्रदान करता है और इसके बाद इसे शानदार डॉल्‍बी साउंड में अपने दोस्‍तों और सहयोगियों के साथ साझा किए जाने वाले कंटेंट में बदलता है। 
Dolby On आने वाले साउंड को सुनता है और ऑडियो इफेक्‍ट्स जैसे कम्‍प्रेशन, ईक्‍यू, लिमिटिं, नॉइस रिडक्‍शन, स्‍टीरियो वाइडनिंग, डी-इजिंग आदि को ऑटोमैटिकली लागू करता है। इंस्‍टाग्राम में फोटो फि‍ल्‍टर्स की तरह आप बाद में विशिष्‍ट साउंड ‘स्‍टाइल’ के साथ साउंड को एडिट भी कर सकते हैं, यह आपको आपकी रिकॉर्डिंग में सोनिक प्रोफाइल्‍स को लागू करने की अनुमति देते हैं। इस तरह यह क्रिएटर्स को बगैर स्‍टूडियो जाए अपने घर पर आराम से बैठकर ही शानदार डॉल्‍बी साउंड के साथ ऑडियो और वीडियो दोनों को रिकॉर्ड और लाइवस्‍ट्रीम करने में सक्षम बनाता है। 
यह एप उन सभी लोगों के लिए जिन्‍हें अपने फोन से ऑडियो और वीडियो के लिए बेहतर साउंडिंग रिकॉर्डिंग की जरूरत है। संगीतकार उन बड़े ग्रुप्‍स में से एक हैं जो लोगों की इस श्रेणी में आते हैं, लेकिन हमारे पास ऐसे यूजर्स भी हैं जो व्‍लोगर्स, पत्रकार, पोडकास्‍टर्स आदि हैं। 



Dolby On एप पर काम करने के लिए पहले अपनाएं जाने वाले कुछ टिप्‍स 
1. वीडियो के लिए, अपने फोन या टैबलेट को सेट कर अपने शॉट को फ्रेम करें, और सुनिश्चित करें कि स्‍थान पर पर्याप्‍त रोशनी है। केवल ऑडियो की रिकॉर्डिंग के लिए, साउंड सोर्स के सही मिश्रण को हासिल करने के लिए आपको फोन प्‍लेसमेंट के साथ प्रयोग करना होगा। (उदाहरण के लिए, आपकी आवाज और गिटार का सही संतुलन को रिकॉर्ड करना)। 
2. अपने लेवल्‍स की जांच करें और इन-एप लेवल मीटर पर नजर रखें। यदि आप लाल क्षेत्र में हैं, अपनी आवाज को कम करें या क्‍लिपिंग से बचने के लिए फोन को थोड़ा और दूर रखें। 
3. जब आप लाइव स्‍ट्रीमिंग फीचर का उपयोग कर रहे हों, तब यह सुनि‍श्चित करें कि आपकी सोशल फीड एक अलग डिवाइस पर उपलब्‍ध हो ताकि आप फीडबैक देख सकें और रियल टाइम पर अपने दर्शकों के साथ जुड़ पाएं। लाइव स्‍ट्रीमिंग एक अच्‍छे सेल डाटा सिग्‍नल पर काम करेगा, ऐसे में हमारा सुझाव है कि बेहतर परिणाम के लिए मजबूत वाईफाई कनेक्‍शन होना चाहिए। 
Dolby On के साथ, आप एप्‍स के शक्तिशाली प्रोसेसिंग का फायदा उठाते हुए अपने पसंदीदा एक्‍सटर्नल फोन माइक सेटअप का उपयोग कर सकते हैं।  
एप का iOS और एंड्रॉयड वर्जन भारत में क्रमश: एप्‍पल एप स्‍टोर और गूगल प्‍ले स्‍टोर पर मुफ्त में उपलब्‍ध है। एप को डाउनलोड करने के लिए, कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 
(एंड्रॉयड) https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dolby.dolby234
(iOS) https://apps.apple.com/in/app/dolby-on-record-audio-video/id1443964192 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर