एमजी मोटर और टाटा पॉवर ने नागपुर में पहला सुपरफास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू किया



शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 अक्टूबर 2020, नागपुर। एमजी मोटर इंडिया और टाटा पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आज शहर के पहले सुपरफास्ट चार्जिंग ईवी स्टेशन का उद्घाटन किया। इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम को और मजबूत करते हुए यह कदम देशभर में 50 किलोवाट डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टाटा पॉवर के साथ एमजी की हाल की पार्टनरशिप का हिस्सा है। पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन CCS / CHAdeMO फास्ट-चार्जिंग स्टैंडर्ड्स से कम्पैटिबल सभी वाहनों के लिए उपलब्ध है और यह 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम प्रदान करने की एमजी की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। इस फेसिलिटी पर एमजी जेडएस ईवी (ZS EV) को 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। एमजी जेडएस भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी के साथ अन्य चार्जिंग विकल्पों में - ग्राहक के घर / दफ्तर में मुफ्त एसी फास्ट-चार्जर इंस्टॉलेशन, एक्सटेंडेड चार्जिंग नेटवर्क, कहीं भी चार्ज करने के लिए एक केबल और आरएसए (रोडसाइड असिस्टेंस) के साथ चार्ज-ऑन-द-गो शामिल हैं।



चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन पर एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, “नागपुर क्षेत्र के लिए हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती देते हुए, हम अपने ग्राहकों को साफ-स्वच्छ और ग्रीन मोबिलिटी सॉल्युशन को अपनाने के लिए मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम प्रदान करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि यह क्षेत्र में सुपीरियर ईवी को अपनाने की राह दिखाएगा। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम टाटा पॉवर जैसे पार्टनर के साथ हम आश्वस्त हैं कि हम मिलकर बेहतर तालमेल बनाएंगे और हम इस पार्टनरशिप को और बढ़ते देखने को तत्पर हैं।
उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए टाटा पॉवर के न्यू बिजनेस सर्विसेस के चीफ श्री राजेश नाइक ने कहा, “अब ज्यादा से ज्यादा बिजनेस एक उद्देश्य को सामने रखकर काम करना चाहते हैं और आजकल यह बेहद जरूरी भी हो गया है। इसमें से एक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करने की जिम्मेदारी लें। टाटा पॉवर में हम टिकाऊ एनर्जी सॉल्युशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एमजी मोटर के साथ हमारा सहयोग भारत में ईवी माइग्रेशन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। नागपुर का पहला सुपरफास्ट चार्जिंग ईवी स्टेशन अभी शुरुआत है और हम इस रोमांचक बदलाव में जल्द से जल्द और शहरों को जोड़ने के लिए तत्पर हैं।



एमजी मोटर इंडिया के पांच शहरों- नई दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में अपने डीलरशिप पर 10 सुपरफ़ास्ट 50 किलोवाट चार्जिंग स्टेशन हैं, जो कि और अधिक शहरों में इसी तरह जाने वाले हैं। दूसरी ओर टाटा पॉवर ने ईजेड चार्ज (EZ Charge) ब्रांड के तहत 24 अलग-अलग शहरों में 200+ चार्जिंग पॉइंट्स के साथ ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम बनाया है, जो एक आसान और सुगम ग्राहक अनुभव के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। एमजी-टाटा पॉवर पार्टनरशिप में कोर वैल्यू और ऑपरेटिंग मॉडल शामिल होंगे जो उनके मौजूदा ग्राहक-केंद्रित नजरिए के अनुरूप हैं।
एमजी जेडएस ईवी की कीमत INR 20.88 लाख (एक्स-शोरूम, नागपुर) से शुरू होती है। अपने लॉन्च के एक साल से भी कम समय में एमजी ने गुजरात में अपनी हलोल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 1,000 से अधिक जेडएस ईवी बनाकर मार्केट में उतारा है। जेडएस ईवी "ईशील्ड" के साथ आता है, प्राइवेट रजिस्टर्ड कारों के लिए असीमित किलोमीटर के लिए 5-साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी, बैटरी पर 8 वर्ष / 150 हजार किमी की वारंटी और 5 साल के लिए फ्री-राउंड-द-क्लॉक रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) शामिल है। ईशील्ड के अलावा कंपनी ने CarDekho.com के साथ एक स्ट्रैटेजिक अलायंस भी बनाया है, जो पायोनियर 3-50 प्लान की पेशकश करेगा। CarDekho.com ज़ेड ईवी ग्राहकों को तीन साल का स्वामित्व पूरा होने पर 50% की कीमत पर गारंटी बायबैक प्रदान करेगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर