हाथरस की बेटी के लिए जीआईपी माल से दलित प्रेरणा स्थल तक कैंडल मार्च निकाला


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 2 अक्टूबर 2020, गौतम बौद्ध नगर। भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज संगठन द्वारा सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदगी की जंग हारने वाली हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सेक्टर 38 ए जीआईपी माल से दलित प्रेरणा स्थल तक कैंडल मार्च निकाला । कैंडल मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी की। दिवंगत बेटी को सभी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। दलित प्रेरणा स्थल पहुंचकर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।



इस अवसर पर  संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश बाल्मीकि ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बहन बेटियों सुरक्षित नहीं हैं। पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है । कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। दिवंगत बेटी का आनन फानन में जबरन रात में दाह संस्कार कराना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। हैवानियत कर मानवता को शर्मशार करने वाले नरपिशाचों को फांसी की सजा दी जाए। 



इस अवसर पर  सपा नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है वह किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं। हाथरस की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाई की जाए जिससे कोई भी अपराधी दोबारा ऐसा कृत्य करने की हिमाकत ना कर सके। इस अवसर पर सपा नेता राघवेंद्र दुबे, देवेंद्र अवाना, हीरालाल यादव, रविन्द्र बाल्मीकि , विनोद यादव, डॉ आश्रय गुप्ता मनोज गोयल , अमितेश सिंह,गोरेलाल, दीपक तिवारी, अविनाश यादव, अनिल पंडित, अजब यादव, राजू टांक ,रविन्द्र पतवाडी,तारा चन्द मकवाना, महेन्द्र सूद,सन्तोष सूद,सन्तोष चौटाला, बब्लू पार्चा,सूरज सूद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर