हरियाणाा में टैक्सटाईल हब की अपार संभावनाएं : दुष्यंत चौटाला



- हिसार एयरपोर्ट के फेज-2 का कार्य शुरू,विभिन्न जिलों को मिला कई परियोजनाओं का तोहफा
- एयरपोर्ट हिसार को नए विकास की दिशा की ओर लेकर जाएगा
- एक वर्ष कार्यकाल में गठबंधन सरकार ने उठाए कई ऐतिहासिक कदम


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 अक्टूबर 2020, हिसार। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ केअवसर पर हिसार में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सीएम मनोहर लाल ने गठबंधन सरकार की तमाम उपलब्धियों की एक पुस्तिका का विमोचन किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों में परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। साथ ही सरकार ने प्रदेश को तेजी से प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए अपने मजबूत इरादे जाहिर किए। इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक विनोद भ्याणा, विधायक डॉ. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी,जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष शिला भ्याण,जेजेपी जिला प्रधान रमेश गोदारा समेत जेजेपी-बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



गठबंधन सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा किहिसार एयरपोर्ट का वर्षों पुराना सपना आज साकार होते हुए दिख रहा है और एयरपोर्टके निर्माण के लिए फेज-2 का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट हिसार को नए विकास की दिशा की ओर लेकर जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर कोरोना काल में भी अधिकारियों व एविएशन से जुड़ी कंपनियों के साथ विडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया। एविएशन हब के विकास के लिए निरंतर इंटरनेशनल कंपनियों से वार्ता हुई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार ने अपने एकवर्ष के कार्यकाल में जनहित में कई परिवर्तन करते हुए ऐतिहासिक कदम उठाए है।उन्होंने गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का जिक्र करते हुए बताया कि इस प्रणाली की शुरूआत करनाल जिला के गांव सिरसी से की गई थी जो हरियाणा ही नहीं बल्कि देश का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने हर जिले में पांच-पांच गांवों को लाल डोरा मुक्त गांव की ओर ले जाने का कार्य किया है।
 डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, पर गठबंधन सरकार का पूरा फोक्स है और प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क बनने से हरियाणा मेडिकल टूरिज्म का हब बनेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आठ जिलों में कपास की अच्छी पैदावार होती है इसलिए हरियाणा में टेक्सटाइल हब स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को एक प्रपोजल भेजेगी और टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग इंटीग्रेटेड हब बनाने की परमिशन मांगेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां अपने एक वर्ष कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए हुए तो वहीं राज्य के राजस्वबढ़ाने की दिशा में अच्छा कार्य किया। उन्होंने कहा कि  रजिस्ट्री प्रक्रिया का डिजिटलाइजेशन कर जनता के लिए प्रक्रिया को आसान बनाया गया और अब जनता सुविधा के लिए रजिस्ट्री की इलेक्ट्रोनिक कॉपी उपभोक्ता की ईमेल पर भी भेजी जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश को और प्रगति कीओर ले जाने का गठबंधन सरकार का लक्ष्य है और बाकि बचे चार साल में भी सरकार आम नागरिकों के हित्त में और बेहतरीन कार्य करती रहेगी। उन्होंने गठबंधन सरकार का एक साल पूरा होने और आज प्रदेशभर में करीब 1800 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। 



डिप्टी सीएम ने कहा कि कोविड-19 के कारण देशभरमें व्यवस्था बिगड़ी लेकिन राज्य में रिकवरी रेट अच्छा रहा और कोरोना की लड़ाई मेंराज्य सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी अस्पताल आदि की बेहतर व्यवस्था की। उन्होंने कहाकि प्रवासी श्रमिकों के घर आने-जाने के लिए बस, रेल की व्यवस्था की। इसी तरह कोरोना काल मेंकिसानों की रबी की फसल और अब खरीफ सीजन की फसल की सरकार बेहतर तरीके से खरीद करकेउनके खातों में भुगतान किया है। इस अवसर वरिष्ठ नेता दलबीर धीरणवास,राजमल काजल,गुलाब सिंह खेदड़, जयपाल बांडाहेड़ी, मनदीप बिश् नोई, युवा जिला प्रधान अमित बूरा, हलका प्रधान भरत सिंह बैनिवाल, रमेश गोदारा दड़ौली बागवीर बैनिवाल, विरेंद्र चौधरी, प्रहलाद सिंह सैनी, कर्ण सिंह दैपल, कैप्टन छाजूराम, सत्यवान बिचपड़ी, होशियार सिंह सिंघरान, ओमप्रकाश खरबला, निर्मला कुंडू, कृष्ण खर्ब देवेंद्र कासनियां, मास्टर बलराज कुंडू, युवा जिला प्रधान अमित बूरा, छोटूराम प्रधान सिल्क पूनिया, आशीष कुंडू, अनूप धनखड़, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर