हेरिटेज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के नोएडा कैंपस खुलने की घोषणा



शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 अक्टूबर 2020, नोएडा। हेरिटेज ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने सेक्टर 128 में नए कैम्पस खुलने की घोषणा की। यह ग्रुप दिल्ली और गुड़गांव में के-12 स्कूलों का प्रमुख नेटवर्क है। नया कैम्पस रोहिणी, वसंत कुंज और गुड़गांव में पहले से प्रतिष्ठित तीन सी.बी.एस.ई. स्कूल के बाद चैथा होगा। नए नोएडा कैम्पस के शुभारंभ की घोषणा से हम उत्साहित हैं क्योंकि हमें विश्वास है कि हम अधिक से अधिक छात्रों की जिन्दगी संवारेंगे और उन्हें सीखने की खुशी और संतुष्टि देंगे जो इंसान को जीने का असली मकसद मिलने पर प्राप्त होती है। हम ने 20 साल पहले शिक्षा को अधिक सामयिक और प्रामाणिक बनाने की यात्रा शुरू की और पूरी शिक्षा व्यवस्था के मूल्यों और प्रक्रियाओं का इस संदर्भ में मूल्यांकन किया कि पूरे परिवेश में इस शिक्षा व्यवस्था की क्या देन रही। तब से आज तक द हेरिटेज स्कूल देश के सबसे प्रशंसित स्कूलों में एक बन कर तेजी से उभरता रहा है। हम ने भावी कार्य क्षेत्रों की उम्मीदों और छात्रों को यह पूरा करने के लिए कैसे तैयार करें इसमें किसी कमी को पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। हम चैथी औद्योगिक क्रांति की दहलीज पर हैं और अगले दो दशक हमारे जीवन में आमूल परिवर्तन होने जा रहा है। पर अफसोस हमारी शिक्षा प्रणाली अभी भी पहली औद्योगिक क्रांति के लिए डिजाइन की गई दिखती है जिसके परिणामस्वरूप हमारे 50 प्रतिशत कार्यबल में रोजगार योग्यता का बुनियादी अभाव है। निकट भविष्य में हमारे बच्चे मशीनों से प्रतिस्पर्धा करेंगे और इसमें उनकी सामाजिक और रचनात्मक बुद्धिमत्ता से बढ़त मिलेगी क्योंकि ये ऐसे कौशल हैं जिन्हें प्रोग्राम करना सबसे कठिन हैं। हेरिटेज का पाठ्यक्रम विश्वप्रसिद्ध विशेषज्ञों की खास टीम ने इन तमाम पहलुओं को सोच-समझ कर तैयार किया है। इसमें सर्वोत्तम कार्य प्रक्रियाएं अपना कर उन्हें भारतीय परिवेश के अनुकूल बनाया जाता है,” स्कूल के सह-संस्थापक श्री मनीत जैन ने कहा। उन्होंने बताया, ‘‘नोएडा में हेरिटेज स्कूल शिक्षा के मानवीकरण और सही कौशल एवं सही दृष्टिकोण के विकास की दूरदृष्टि और दर्शन को साकार करेगा जो स्कूल से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हंै। हम अप्रैल 2021 में नए कैम्पस में छात्रों के पहले बैच के आने को लेकर उत्साहित हैं।



हेरिटेज स्कूल अनुभव प्रधान शिक्षा पद्धति, प्रोजेक्ट आधारित विभिन्न विषयों के परस्पर अध्ययन पर केंद्रित पाठ्यक्रम और बृहत्तर समुदाय से जुड़ाव की भावना पर जोर देता है। स्कूल में अध्ययन और अध्यापन की सभी प्रक्रियाएं इसी से परिभाषित और निर्देशित होती हैं। प्रोजेक्ट में अनुभव से सीखने का क्रम बनाया जाता है जिसमें छात्र निजी अनुभव का प्रदर्शन, संवाद और अवधारणाओं की गहरी समझ का परिचय देते हैं। इनमें आम तौर पर स्थानीय परिदृश्य में समस्याएं हल करना शामिल होता है जिनसे बच्चे वाकिफ होते हैं और इस संदर्भ में वे विभिन्न विषयों जैसे कि गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषाएं सभी को आपस में जोड़ कर देखते हैं। स्कूल ने सीखने (साक्षरता) के उभरते आयामों पर भी ध्यान केंद्रित किया है और एक स्कूल शृंखला के रूप में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रदान किए हैं ताकि सही मायनों में विश्व स्तरीय साक्षरता कार्यक्रम के लिए उचित मार्गदर्शन मिले। स्कूल की शिक्षा पद्धति की एक अन्य विशिष्टता एसटीईएम का पाठ्यक्रम है जो बच्चों को नई चीजें आजमा कर देखने और बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। स्कूल छात्रों के सामाजिक-भावनात्मक विकास को प्राथमिकता देता है और उन्हें खुद को बेहतर समझने और अन्य सभी से संबंध का महत्व समझने में मदद करता है। हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन से मन, मस्तिष्क और शिक्षा में मास्टर और हेरिटेज स्कूल नोएडा की सलाहकार समिति के सदस्य विष्णु कार्तिक ने कहा, ‘यदि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र प्रसन्न और सदैव जीवन से संतुष्ट रहें तो हमें आजीविका कौशल से अधिक के लिए तैयार करना होगा। एक बेहतर जीवन के लिए तैयार करना होगा। उनके लिए आवश्यक होगा कि स्थायी और सार्थक संबंध के निर्माण और निर्वाह की कला सीखें और दुनिया में सकारात्मक योगदान दें। केवल आर्थिक सफलता से खुशी नहीं खरीदी जा सकती है।



हेरिटेज स्कूल नोएडा में नोएडा एक्सप्रेसवे के बराबर जेपी अस्पताल के निकट स्थित है। छात्रों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए इस के सुसज्जित परिसर में इनडोर एवं आउटडोर खेल सुविधाओं, विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाओं, प्रदर्शन और दृश्य कलाओं के लिए सुंदर क्षेत्रों और आईटी सुविधा से संपन्न कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी। प्रदूषण-नियंत्रित कक्षाओं और परिष्कृत स्वच्छ वातावरण से संपन्न इस पूर्णतः सुरक्षित परिसर में साफ-सफाई के उच्च मानदंडों का पालन किया जाएगा। ठंडे और गर्म दोनों व्यवस्थाओं के साथ परिसर ताप-नियंत्रित है और इसका निर्माण सुंदरता के साथ एक ऐसा परिवेश मुहैया कराने के मद्देनजर किया गया है, जहां शिक्षा को प्रेरित करते हुए बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षा दृश्य-श्रव्य सुविधाओं और सूचना एवं संचार के नवीनतम तकनीकों की सहायता से मुहैया कराई जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर