होंडा कार्स इंडिया ने फेस्टिव सीजन से पहले पेश किया अमेज का विशेष संस्‍करण



• पेट्रोल और डीजल दोनों के एमटी और सीवीटी वर्जन में सबसे लोकप्रिय एस ग्रेड पर आधारित
•  डिजिपैड 2.0 - 17.7 सेमी टचस्‍क्रीन एडवांस्‍ड डिस्‍प्‍ले ऑडियो सिस्‍टम 
• स्‍लीक और स्‍ट्राइकिंग बॉडी ग्राफि‍क्‍स 
• स्‍टाइलिश डिजाइन वाले सीट कवर्स 
• खूबसूरत ढंग से लगाए गए स्‍लाइडिंग आर्मरेस्‍ट 
• स्‍पेशल एडिशन लोगो और बैज


एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली कीमत  
• विशेष संस्‍करण पेट्रोल मैनुअल - 7,00,000 रुपए
• विशेष संस्‍करण पेट्रोल सीवीटी - 7,90,000 रुपए 
• विशेष संस्‍करण डीजल मैनुअल - 8,30,000 रुपए 
• विशेष संस्‍करण डीजल सीवीटी - 9,10,000 रुपए



शब्दवाणी समाचार, वीरवार 15 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज त्‍योहारी सीजन की शुरुआत से पहले अपनी फैमिली सेडान होंडा अमेज का एक विशेष संस्‍करण पेश करने की घोषणा की है। नया संस्‍करण नए और रोमांचक फीचर्स के साथ आएगा और यह पेट्रोल और डीजल दोनों के एमटी व सीवीटी वर्जन में लोकप्रिय एस ग्रेड पर आधारित है। होंडा अमेज के विशेष संस्‍करण को पेश करने के अवसर पर बोलते हुए, श्री राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्‍टर, मार्केटिंग एंड सेल्‍स, होंडा कार्स इंडिया लि‍. ने कहा, “फेस्टिव सीजन से पहले अमेज का विशेष संस्‍करण पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। अमेज मॉडल का एस ग्रेड सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ग्रेड्स में से एक है। एस ग्रेड पर आधारित विशेष संस्‍करण स्‍मार्ट नए फीचर्स के साथ बहुत ही आकर्षक कीमत पर एकदम नया मॉडल है। हमें पूरा भरोसा है कि नए फीचर्स वाले इस विशेष संस्‍करण को हमारे उपभोक्‍ताओं द्वारा खूब पसंद किया जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया