इंफीनिक्स ने पेश किया सबसे पॉवरफुल 'हॉट 10'


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 7 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। मुंबई। ट्रैंशन ग्रुप के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड इंफीनिक्स ने हॉट सीरीज़ की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सबसे पॉवरफुल 'हॉट 10' स्मार्टफोन अलॉटएक्स्ट्रा (#ALotExtra) फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। एंड्रॉइड 10 XOS 7 पर काम करते हुए यह डिवाइस अल्ट्रा-पावरफुल हेलियो G70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी डीडीआर 4 रैम से समर्थित है। हॉट 10 में 16एमपी एआई क्वाड रियर कैमरा f/1.85 बड़े अपर्चर, क्वाड एलईडी फ्लैश, सुपर नाइट मोड, एआई सीन डिटेक्शन मोड और 8CM मैक्रो लेंस के साथ आता है। यह फोन 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट की बहुप्रतीक्षित बिग बिलियन डेज़ सेल में महज 9999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।  


 
हॉट 10 पावर मैराथन तकनीक द्वारा समर्थित हैवी ड्युटी 5,200 एमएएच बैटरी से सपोर्टेड है जो लंबे समय तक भारी उपयोग के बाद भी फोन को चालू रखेगा। गेमिंग के दौरान प्रीमियम विजुअल अनुभव प्रदान करने के लिए हॉट-10 एक कुशल, उच्च-प्रदर्शन वाले आर्म माली-जी 52 क्लास के ग्राफिक्स प्रोसेसर इकाई से लैस है जो 820 मेगा हर्ट्ज की गति तक संचालित होता है। हॉट 10 में 3 जीबी स्लॉट (ड्यूल नैनो सिम + माइक्रो एसडी) है, जिसमें 256 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी है और एंड्रॉइड 10 पर लेटेस्ट एक्सओएस 7 स्किन है। XOS 6.0 से क्रांतिकारी अपग्रेड फोन के यूआई को बहुत मजबूत बनाता है।



इंफीनिक्स इंडिया के सीईओ श्री अनीश कपूर ने कहा, “इंफीनिक्स की हॉट सीरीज न केवल ग्लोबल मार्केट के लिए बल्कि भारतीय मार्केट के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। हॉट 10 में पिछली पीढ़ी के हॉट सीरीज़ फोन के मुकाबले बड़े पैमाने पर अपग्रेड के साथ आता है। यह डिवाइस एक पॉकेट-फ्रेंडली कीमत पर स्टाइल, सबस्टेंस और पॉवर का सही मिश्रण है। सर्वगुण संपन्न फोन ब्रांड के रूप में इंफीनिक्स की पकड़ को और मजबूत करेगा, जो एस्पिरेशन, इनोवेशन और यूटिलिटी को साथ लाता है।



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर