जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने बिज़नेस एनालिटिक्स में एमबीए प्रोग्राम शुरू किया


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 2 अक्टूबर 2020, गाज़ियाबाद। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद ने हाल में बिजनेस एनालिटिक्स प्रोफेशनल एमबीए प्रोग्राम शुरू किया है। यह 2 वर्षीय फुलटाइम प्रोग्राम एआईसीटीई, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त और राज्य सरकार के विश्वविद्यालय - डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौ़द्योगिकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से संबद्ध है। सफलतापूर्वक प्रोग्राम पूरा करने के बाद छात्रों को राज्य सरकार डिग्री प्रदान करेगी।



यह प्रोग्राम वर्ष 2020 से शुरू होगा। कोर्स डेटा एनालिटिक्स में कॅरियर बना कर अपना प्रबंधन स्किल बढ़ाने के इच्छुक सभी के लिए बहुत बारीकी से तैयार किया गया है जिससे उन्हें अपने संगठन को तरक्की की नई ऊंचाई पर ले जाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त यह प्रोग्राम छात्रों को भावी युग का प्रबंधक बनने की सक्षमता प्रदान करेगा जो कि एनालिटिक्स के अच्छे जानकार होंगे और आधुनिक उपकरणों और तकनीकों के प्रबंधन के अनुभवी होंगे। यह प्रोग्राम उन्हें डिजाइन थिंकिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसे कौशल और उभरती तकनीकों का ज्ञान, प्रोग्रामिंग, समस्या समाधान, आवश्यक संवाद कौशल समेत गंभीर मंथन कौशल भी प्रदान करेगा।



बिजनेस एनालिटिक्स्ट सबसे अधिक सालाना ग्रोथ देने वाला क्षेत्र है जिसमें बिजनेस एनालिस्ट मैनेजर, डेटा एनालिटिक्स कंसल्टेंट / फ्रीलांस, प्रोजेक्ट मैनेजर, आईटी बिजनेस एनालिस्ट, चीफ इन्फाॅर्मेशन आॅफिसर, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट आदि के जाॅब उपलब्ध हैं।
प्रोग्राम के शुभारंभ पर प्रो. (डॉ.) देविन्दर नारंग, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद ने कहा, “यह प्रोग्राम बिजनेस एनालिटिक्स में मजबूत फाउंडेशन और एनालिटिक्स स्किल्स अपग्रेड करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयुक्त है। यह उन्हें मैनेजमेंट में उच्च स्तरीय कॅरियर बनाने के लिए मैनेजमेंट के विभिन्न विषयों का ठोस आधार देता है जो आज के व्यवसाय जगत में सफल होने की सक्षमता पाने के लिए आवश्यक है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया