खंड C शहीद नगर SSPS (GZB) के सदस्यों की पहली बैठक सम्पन्न 

• खंड C शहीद नगर SSPS (GZB) शब्दवाणी समाचार पाठक संघ की गैर राजनितिक सामाजिक संस्था
• हिंदी दैनिक शब्दवाणी समाचार के  स्थाई पाठकों को एकजुट करने के लिए
•हमें गर्व है की हम दुनिया के सबसे बड़े और साथ में अति सुन्दर लोकतंत्र का हिस्सा
• लोकतंत्र बताता है कि हम सब एक समान अधिकार रखते हैं
• परन्तु यह अधिकार जब मिलेगा जब आपस मैं एक जुट रहें
• दुर्भाग्य से हम आम लोग जो देश की सबसे बड़ी ताकत हैं वो एकजुट नहीं 
• समाज और देश के प्रति अपने विचार तो रखते हैं
• परन्तु किसी चौक-चौराहों तक सीमित रहता
• जिस कारण हमारे विचार और सोच को महत्व नहीं
• हम अपने बुजुर्गों की तरह सप्ताह में एक दिन किसी स्थाई जगह पर हमेशा आपस में मिले
• ताकि हम सब अपनी अपनी आवश्यकताओं पर सोच-विचार पर चर्चा करें




शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 अक्टूबर 2020, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार के स्थाई पाठकों की गैर राजनितिक सामाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ की खंड C शहीद नगर SSPS (GZB) के सदस्यों की पहली बैठक सफलतापूर्वक बीती रात को खंड कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें खंड C शहीद नगर SSPS (GZB) के श्री आरिफ सैफी, श्री अब्दुल सुभान,श्री परवेज़, श्री मोहम्मद हसीन, श्री निजामुद्दीन, श्री कफील खान सहित खंड प्रमुख ग़ाज़ियाबाद श्री शाहिद हुसैन, खंड A शहीद नगर SSPS (GZB) प्रमुख श्री सुखवीर कुमार (मीनू)  और अन्य खंड के सदस्य श्री आस मोहम्मद, श्री इलियास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 



शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सलाहकार मोहम्मद जोशी ने सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा हिंदी दैनिक शब्दवाणी समाचार ने अपने स्थाई पाठकों को एकजुट करने के लिए शब्दवाणी समाचार पाठक संघ बनाया ताकि हम अपने हिसाब से शिक्षा, अवसर,रोजगार, सम्मान, एक समान अधिकार के लिए हम आपस में मिलकर चर्चा करें।
मोहम्मद जोशी ने आगे कहा हमें गर्व है की हम दुनिया के सबसे बड़े और साथ में अति सुन्दर लोकतंत्र का हिस्सा हैं। कियोंकि लोकतंत्र बताता है कि हम सब एक समान अधिकार रखते हैं परन्तु यह अधिकार जब मिलेगा जब आपस मैं एक जुट रहें। लेकिन दुर्भाग्य से हम आम लोग जो देश की सबसे बड़ी ताकत हैं वो एकजुट नहीं  हैं। समाज और देश के प्रति अपने विचार तो रखते हैं परन्तु किसी चौक-चौराहों तक सीमित रहता हैं जिस कारण हमारे विचार और सोच को महत्व नहीं मिलता। शब्दवाणी समाचार पाठक संघ इसी विचार और सोच को महत्व मिले उसके लिए सभी  सदस्यों से आह्वान किया हम अपने बुजुर्गों की तरह सप्ताह में एक दिन किसी स्थाई जगह पर हमेशा आपस में मिले जिससे हम सब अपनी अपनी आवश्यकताओं, सोच-विचार पर चर्चा करें। परन्तु हमें एक बात का अवश्य ध्यान रखना होगा हमारी शक्ति हमारे पास ही होनी चाहिए कियोंकि अभी तक किसी भी राजनितिक या गैर राजनितिक संगठनों की सभी शक्ति कुछ मुट्ठी भर लोगों के हाथ में ही रहती है। जिस कारण वो अपनी मर्जी और लाभ हित को देखते हुए कार्य करता है और शक्ति प्रदान करने वाले लोग बस देखते ही रह जाते हैं।  इस सब बातों पर सभी सदस्य एकमत रहे और निर्णय लिया खंड C शहीद नगर SSPS (GZB) के सदस्य प्रत्येक मंगलवार को रात 9 बजे खंड C शहीद नगर के कार्यालय में अब लगातार मिलते रहेंगे। 
खंड प्रमुख ग़ाज़ियाबाद श्री शहीद हुसैन ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा लोकतंत्र में हम सब वोटर (मतदाता) या राजनितिक कार्यकर्ता होते हैं परन्तु हम आपसे आह्वान करते हैं हम सब अपने और परिवार के लिए राजनितिक कार्यकर्ता नहीं वोटर (मतदाता) बने कियोंकि सदैव राजनितिक कार्यकर्ता केवल और केवल अपने हित को सोचकर कोई भी कार्य करता है और वोटर (मतदाता) केवल देश और समाज के बाद अपने हित को देखता है। इसलिए अब हमें सोचना होगा की हमें क्या बनना है? 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर