नवरात्र पेटीएम मॉल महा शॉपिंग फेस्टिवल में इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन पर पाएं बेस्ट डील्स
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 23 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। पेटीएम मॉल इस नवरात्र को खास बनाते हुए अपनी ‘महा शॉपिंग फेस्टिवल’ के साथ त्योहारों में नए रंग शामिल कर रहा है। विभिन्न प्रोडक्ट और एसेसरीज में बेहतरीन डील्स, छूट, कैशबैक उपलब्ध है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सिटी बैंक के साथ टाईअप करते हुए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन में 3 हजार रुपए तक के कैशबैक की अतिरिक्त लाभ दिया है। पेटीएम मॉल में फ्लैश सेल भी आयोजित होगी, जिसमें ग्राहकों को चुनिंग प्रोडक्ट और मर्चेंडाइज में बेहतरीन डील्स और छूट मिलेंगी।
सैमसंग, वीवो, ओप्पो जैसे ब्रैंड्स के बेस्टसेलिंग फोन खरीद सकते हैं, जो 4,499 रुपए से शुरू हो रहे हैं, इसके अलावा 5 फीसदी का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। कोई भी त्योहार म्युजिक के बिना पूरा नहीं है, इसलिए इस बार घर लाइए जेबीएल स्पीकर, बोट ईयरफोन और क्रोमकास्ट, जिनमें 75 फीसदी तक की छूट और 15 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है।
पेटीएम मॉल वर्क फ्रॉम प्रोडक्ट खरीदने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। इस वर्ष 40 फीसदी तक छूट के साथ लैपटॉप घर लाइए। एसर नीट्रो 5 (एमआरपी: 1,09,999 रुपए)- जिसमें 9th जनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 1 टीबी हार्डडिस्क के साथ 256 जीबी एसएसडी दी गई है, 38 फीसदी फ्लैट डिस्काउंट के साथ 67,999 रुपए या अपनी एमआपी से 42,000 रुपए कम में मिल रहा है। बैंक ऑफर (3 हजार रुपए तक) और कैशबैक ऑफर (5 हजार रुपए तक) के बाद कुछ छूट 50000 रुपए तक की हो जाएगी। 13 इंच का एपल मैकबुक एयर (एमआरपी: 99,900) के साथ 1.6 GHz क्लॉक रेट और 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 5 जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी है और यह 76,900 रुपए में उपलब्ध होगा।
पेटीएम मॉल अग्रणी ब्रैंड जैसे एलेन सॉली, एरो, वैन ह्यूसेन और वेरो मोडा में 50 फीसदी से 80 फीसदी तक की छूट दे रहा है और साथ ही 1 हजार रुपए का कैशबैक भी। वुमन वेस्टर्न वियर में 249 रुपए से ऑफर शुरू हैं और APPAREL10 के साथ 500 रुपए तक कैशबैक उपलब्ध है। इसके अलावा कुरती और कुरता में 40 से 80 फीसदी तक की छूट और हैंडबैग व क्लचेस में 90 फीसदी तक की छूट मिल रही है। स्मार्टवाच की कीमतों में भी प्लेटफॉर्म में 70 फीसदी की कमी है और 5 हजार रुपए का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है।
Comments