परफोर्मिंग आर्ट्स (NCPA) बच्चों के लिए लाया ढेरों खुशियां



शब्दवाणी समाचार, शनिवार 31 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। मौजूदा माहौल में, जब बच्चे घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं, हर गतिविधि में सुरक्षा को सुनश्चित करना सबसे ज़रूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस दीवाली, नेशनल सेंटर फॉर परफोर्मिंग आर्ट्स (NCPA)विंटर फिएस्टा का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आपके बच्चों को घर बैठे अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलेगा। इस साल यह वर्चुअल वर्ज़न देश भर के बच्चों और अभिभावकों के लिए उपलब्ध होगा, जो कला और संस्कृति का अनूठा अनुभव पा सकेंगे। लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने के उद्देश्य के साथ, ये कार्यशालाएं 16-20 नवम्बर के बीच आयोजित की जाएंगी। पंजीकरण के लिए आप www.bookmyshow.com या www.ncpamumbai.com पर विज़िट कर सकते हैं या winterfiesta@ncpamumbai.com पर ईमेल लिख सकते हैं।



विंटर फिएस्टा पर बात करते हुए ब्रूस गुथरी, हैड ऑफ़ थिएटर एण्ड फिल्म्स, नेशनल सेंटर फॉर परफोर्मिंग आर्ट्स ने कहा, ‘‘वर्चुअल होना समय की मांग है, आज हर कोई वर्चुअल माध्यम से जानकारी और मनोरंजन का लाभ उठाना चाहता है और बच्चे भी इस दृष्टि से अलग नहीं हैं। एनसीपीए हमेशा से इस पीढ़ी को कला और संस्कृति का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर रहा है। पांच दिवसीय उत्सव बच्चों और युवाओं को सीखने, खेलने और घर पर ही सक्रिय रहने का मौका प्रदान करेगा।
प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के लिए इस उत्सव के दौरान जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा रोचक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जहां युवाओं और बच्चों को अपनी अद्भुत कल्पनाशक्ति को दर्शाने का मौका मिलेगा। ये कार्यशालाएं अनौपचारिक एवं गैर-प्रतिस्पर्धी वातावरण में उन्हें अपने विचारों की अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करेंगी। मैजिक से लेकर क्लासिकल म्युज़िक, डांस, क्रिएटिव राइटिंग और फिज़िकल थिएटर तक हर उम्र के बच्चों के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध होगा। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को एनसीपीए की ओर से आधिकारिक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जिसमें कार्यशाला के विशेषज्ञ एवं एनसीपीए विषय प्रमुख के हस्ताक्षर होंगे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर