समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने हाथरस की मृत के लिए कैंडल मार्च निकाला


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 6 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के संयोजन में हाथरस की मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। सलारपुर गेट से शुरू हुए कैंडल मार्च में सलारपुर भंगेल के लोगों के अलावा तमाम सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कैंडल मार्च भंगेल बाजार होते हुए सेक्टर 82 चौराहा पहुंचा जहां पर समापन हुआ , दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बेटी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सपा नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि हाथरस कांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। तमाम सरकारी अमला मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है जिससे निष्पक्ष जांच होना असंभव लग रही है। विपक्ष के लोगों पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। लोकतंत्र की जगह लठतंत्र ने ले ली है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।



इस अवसर पर सपा व्यापार सभा के नेता मनोज गोयल ने कहा कि पूरे उत्तरप्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। दरिंदों ने  हाथरस की बेटी के साथ जुल्म की इंतिहा कर दी जिससे वह जिंदगी की जंग हार गई। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर सपा नेता मनोज गोयल, मनोज गौतम, सुंदर बाल्मीकि, प्रवीन गौतम, रोहताश बाल्मीकि, सोनू गौतम, नासिर खान, नितिन गर्ग, चिंटू त्यागी, सौरभ जिंदल, हाजी खालिद, पंकज गौतम, अमित गौतम, नीरज, दीपक, चेतन त्यागी, अजय पाल कौशिक, अशोक कुमार, कुश चौहान, नासिर, रवि कुशवाह, अंकित, कृष, विपिन गौतम, गोरेलाल, दीपक तिवारी, अमितेश सिंह , अजहर, हासिम अजय मेहरा, विकाश कजनिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर