उच्चस्तरीय अंग्रेज़ी भाषा की तैयारी करने के लिए लॉन्च किया ‘पियरसन क्लासरूम’


शब्दवाणी समाचार, वीरवार 8 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। विश्वस्तरीय महामारी के बीच विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले महत्वाकांक्षी छात्रों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से, दुनिया की अग्रणी लर्निंग कंपनी पियरसन ने आज उच्चस्तरीय अंग्रेज़ी परीक्षाओं में छात्रों की सफलता के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन अध्यापक-उन्मुख प्लेटफॉर्म पियरसन क्लासरूम को लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म संस्थानों, अध्यापकों, छात्रों और प्रशासकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह  ई2लैंग्वेज द्वारा पावर्ड है जो अंग्रेजी भाषा की परीक्षा के लिए दुनिया की सबसे लोकप्रिय एवं भरोसेमंद कंपनी है। महामारी के इस दौर में छात्रों की शिक्षा की बात करें तो, हाल ही में पियरसन फॉर पीटीई एकेडमिक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नई दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए विदेशी शिक्षा हेतु कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया प्रमुख गंतव्य है। पीटीई एकेडमिक टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों के अध्ययन में पाया गया है कि विदेश में पढ़ाई के लिए अंडरग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स छात्रों की पहली पसंद हैं। हर साल नई दिल्ली से 15,000 छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं और तकरीबन 10,000 लोग विदेश में रहने यानि इमिग्रेशन के लिए आवेदन देते हैं।



पियरसन क्लासरूम न केवल छात्रों को प्रैक्टिस, असेसमेन्ट एवं मॉक टेस्ट में मदद करेगा बल्कि लर्निंग के लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट, प्रमाणित तरीकों एवं कौशल निर्माण के माध्यम से अध्यापकों के सामने ऑनलाइन अध्यापन में आने वाली चुनौतियों को भी हल करेगा। इसके अलावा, यह संस्थानों/ स्कूलों को अध्यापक प्रबंधन, छात्र नामांकन, टाईम टेबल निर्माण, पूर्णतया ऑनलाइन या इन-क्लासरूम टीचिंग टूल्स, गतिविधि एवं पाठ्यक्रम निर्माण, शेयरिंग आदि टूल्स भी उपलब्ध कराएगा।



ई2लैंग्वेज के साथ साझेदारी∕लॉन्च पर बात करते हुए पियरसन इंडिया के सेल्स एवं मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट रामानंद एसजी ने कहा, ‘‘हर साल नई दिल्ली में टेस्ट देने वाले हज़ारों छात्र विदेश जाकर पढ़ना या काम करना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी के चलते विदेश में उनकी पढ़ाई का सपना जैसे अधूरा सा रह गया है, सब कुछ अनिश्चित दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अध्यापकों और संस्थानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए छात्रों को पढ़ाने और टेस्ट के लिए तैयार करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा वर्चुअल हो गई है और संस्थान आधुनिक उत्पादों और सेवाओं के लिए शिक्षा विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं, जो लर्निंग में उनकी मदद कर सकें। इन समस्याओं को हल करने की तैयारी करने वाले छात्रों और संस्थानों/ अध्यापकों के बीच की दूरी को कम करने के लिए हम यह अनूठा प्लेटफॉर्म पियरसन क्लासरूम लेकर आए हैं। हमें विश्वास है कि ई2लैंग्वेज से पावर्ड पियरसन क्लासरूम छात्रों का सपना साकार करने में मददगार साबित होगा।
पियरसन क्लासरूम कंटेंट में प्रेक्टिस के लिए 900 से अधिक सवाल और 250 से अधिक घण्टों का टीचिंग कंटेंट (अध्यापन सामग्री) शामिल होगा, जिसे अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें व्याकरण, शब्दावली एवं उच्चरण के लिए कौशल विकास अध्याय, नर्सिंग एवं मेडिसिन में PTE-A, IELTS- A, IELTS-G, & OET परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए मॉक टेस्ट भी शामिल होंगे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर