विमल एग्रो प्रोडक्ट ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंच बनाने के लिए प्लान बनाया



शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 अक्टूबर 2020, मुंबई। वैश्विक बाजारों के लिए फाइन फुड और बेवरेज प्रोडक्ट का निर्माण और निर्यात करनेवाली विमल एग्रो प्रोडक्ट ने अपने पहले टीवीसी कैंपेन की शुरुआत की है। यह कैंपेन इसके फ्लैगशिप ब्रांड स्वाद के लिए है। कंपनी के स्थापना दिवस से पहले यह लांच किया गया है। इसका स्थापना दिवल 14 अक्टूबर को है। दरअसल त्यौहारी सीजन को भुनाने के लिए कंपनी ने स्वाद के भारतीय फ्लेवर्स और वैल्यू का संदेश पहुंचाने के लिए यह कैंपेन तैयार किया है। विमल एग्रो प्रोडक्ट ने 150 प्रोडक्ट का निर्माण किया है और 45 से ज्यादा देशों में यह इसे बेचती है। तीन दशकों से यह इसमें शामिल है। 30 साल पुराना स्वाद ब्रांड अब घरेलू बाजार पर फोकस कर रहा है। यह इसके लिए रिटेल वितरण नेटवर्क को बढ़ा रहा है। इसमें मैंगो पल्प और स्लाइस से लेकर मैंगो चटनी, पापड़, अचार, मीठा अचार, रेडी टू ईट फूड्स, सास, कूकिंग पेस्ट, करी पेस्ट, फ्रूट ज्यूस और अन्य उत्पाद हैं। मैंगो पल्प और कंज्यूमर पैक में यह एक लीडिंग कंपनी है।



हाल में इस कंपनी ने इंडो चाइनीज रेंज के सेट को लांच किया है। इससे भारतीय ग्राहकों को चाइनीज फ्लेवर का टेस्ट मिलेगा। इसमें रेड चिली, ग्रीन चिली, डार्क सोया, चिली विनेगर और अन्य प्रोडक्ट हैं जिसमें मंचूरियन पैन फ्राई और शेजवान पैन फ्राई है। विमल एग्रो परंपरागत भारतीय चटनी को लांच करने की योजना बना रहा है। इसमें लहसुन की चटनी, हरी मिर्ची आदि का प्रोडक्ट होगा। विमल एग्रो प्रोडक्ट्स के चेयरमैन सुभाषचंद्र नेमानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत को स्वाद देना है। भारतीय खाना विदेशों में काफी लोकप्रिय है। हम लगातार अपनी रेंज और प्रोडक्ट को बढ़ा रहे हैं। इसकी अच्छी डिमांड है। स्वाद टेस्ट और क्वालिटी के मामले में बेहतरीन है। हमारा विजन प्रोसेस्ड फूड में मार्केट लीडर बनना है। हम विश्व स्तर के हाइजिनिक खाद्य उत्पादों की आपूर्ति करना चाहते हैं।



नए टीवीसी के बारे में विमल एग्रो प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर चिराग नेमानी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो लोग परिवार, घरों या दोस्तों से दूर रहते हैं वे आइडिया को समझें। स्वाद के रेडी टू ईट प्रोडक्ट को हम एक अच्छी पैकेजिंग, फ्लेवर के साथ लाते हैं। इसे युवा लोग आसानी से घर की तरह खाने का अनुभव कर सकते हैं और टेस्ट पा सकते हैं। इस टीवीसी का मुख्य संदेश घर के खाने की तरह उत्पादों को देना है। विमल एग्रो के पियूष नेमानी, संदीप नेमामी और चिराग नेमानी तथा फाउंडर सुभाष नेमानी के साथ एक पेशेवर टीम है जो स्वाद ब्रांड को पिछले 30 सालों से बढ़ाई है। यह टीम लगातार अथेंटिक टेस्ट को बनाए रखने के लिए काम कर रही है। नए फ्लेवर्स के साथ इसे आकर्षक बनाया जा रहा है। स्वाद का टीवीसी ओनिमा कश्यप पर फीचरिंग किया गया है। इसे क्रिएटिव डायरेक्टर रूप नाइक के जरिए किया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया