आरजेएस का संपर्क केंद्र बनाने पर वेबिनार



शब्दवाणी समाचार, सोमवार 2 नवंबर 2020, नई दिल्ली। एक नवंबर को कई राज्यों के स्थापना दिवस पर उन राज्यों के सभी निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उदय कुमार मन्ना के संयोजन में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रामजानकी संस्थान, आरजेएस नई दिल्ली और तपसिल जाति आदिबासी प्रक्कटन सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र हुगली,पश्चिम बंगाल द्वारा किया गया। इसमें तकनीकी सहयोग डेली डायरी न्यूज़ का रहा ।राष्ट्रीय वेबीनार का उद् घाटन आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर ने किया। उन्होंने आरजेएस फैमिली का स्वागत करते हुए कहा देश में सकारात्मक भारत आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। कोरोनाकाल में अस्सीवें  उदय मन्ना फेसबुक लाइव के उपलक्ष्य में एक नवंबर 2020 को दोपहर में राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आरजेएस नई दिल्ली सकारात्मक भारत भवन और जिलेवार संपर्क केंद्र बनाने से सकारात्मक भारत आंदोलन में और गति आएगी। वेबिनार तीन सत्रों में आयोजित हुआ जिसका समापन आरजेएस के प्रेरणास्त्रोत श्री रामजग सिंह-श्रीमती जनकदुलारी देवी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।उन्होंने कहा कि सकारात्मक भारत भवन निर्माण के लिए आरजेएस का कार्यालय खुलेगा। 



इस आंदोलन को गति दे रहे प्रखर विद्वान मुख्य वक्ता पार्थ सारथि थपलियाल ने कहा की सकारात्मकता की लौ जीवन में दिव्यता लाती है। प्रत्येक प्राणी में खुद का एहसास करने से व्यक्ति ज्यादा समझदार बनता है ।धर्म प्राकृतिक और पवित्र नियम है। और वह मनुष्यों द्वारा संचालित नहीं हो सकता।  इसलिए प्रकृति के शाश्वत नियम को मानते हुए,उसी के मुताबिक लोगों को सकारात्मक सोच के साथ अपना जीवन निर्धारित करना चाहिए। वेबीनार में महापुरुषों और आरजेएस फैमिली के पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गई। आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 के भेंटकर्ताओं ने अपने दिवंगत परिवार जनों और महापुरुषों के बारे में अपने विचार रखे।‌ महापुरुषों में भगवान धन्वंतरि ,पेरियार, आचार्य चाणक्य, रामकृष्ण परमहंस-मां शारदा देवी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्वामी विवेकानंद,स्वामी केशवानंद और  नानाजी देशमुख पर चर्चा हुई।



कई राज्यों से जुड़े आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 के भेंटकर्ताओं में प्रखर विद्वान डा.हरिसिंह पाल , आरजेएस स्टार शिक्षाविद् अशोक कुमार ठाकुर , आकाशवाणी के अधिकारी दिलिप झा, लेखक मुकेश भटनागर, मनोवैज्ञानिक राजकुमार कादियान , यशवीर सिंह कादियान, आरजेएस राष्ट्रीय स्टार पत्रकार आशीष पाण्डेय,आरजेएस स्टार पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय और दीपक स्मिता श्रीवास्तव, आध्यात्मिक व्यक्तित्व ओमप्रकाश झुनझुनवाला आदि शामिल रहे। इसके अलावा आरजेएस के कार्यक्रम प्रभारी बिन्दा मन्ना, डा.वहाब, आरजेएस स्टार पत्रकार ‌प्रांजल श्रीवास्तव,लवली शर्मा, मयंकराज ,आकांक्षा, सुमन झुनझुनवाला, हरीश कुमार शर्मा, उपेंद्र ,संतोष झा और सक्षम आदि उपस्थित रहे। वेबिनार का संचालन करते हुए उदय कुमार मन्ना ने कहा कि एक नवंबर बहुत ही पवित्र दिन है और हरियाणा, आंध्रप्रदेश,केरल, कर्नाटक , छत्तीसगढ़ और दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश की स्थापना दिवस है । इस अवसर पर आरजेएस फैमिली की ओर से  राज्यों के निवासी भाई-बहनों को  हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर